02-Mar-2013 12:00 AM
1234753
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने २८ फरवरी को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पाक्षिक अक्स पत्रिका की समाचार वेबसाईट www.akshnews.com का शुभारम्भ किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, जनसंपर्क विभाग के लाजपत आहूजा और पाक्षिक अक्स पत्रिका के प्रकाशक संपादक राजेंद्र आगाल उपस्थित थे.www.akshnews.com समाचार आधारित वेबसाइट है, जिसका उद्देश्य वेब पाठकों को मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के विभिन्न समाचारों की त्वरित जानकारी देना एवं इन समाचारों को सही रूप में जनता तक पहुंचाना है। समाचारों के साथ-साथ विश्लेषणात्मक टिप्पणी तथा त्वरित प्रतिक्रिया का समावेश भी किया जाएगा। साथ ही प्रादेशिक खेल से जुड़ी खबरें भी शामिल रहेंगी। वेबसाइट को विविधता पूर्ण बनाते हुए इसमें अध्यात्म, ज्योतिष, स्वास्थ्य, महिला जगत जैसे मुद्दे तो शामिल किए ही गए हैं। पर्यावरण तथा सामाजिक सरोकारों पर भी वेबसाइट में सटीक सामग्री देखने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त फिल्मी दुनिया की विश्वसनीय खबरे, संपादकीय टिप्पणी और लेखकों की प्रतिक्रियाएं वेबसाइट को रोचक बनाती हैं।