05-Dec-2014 08:51 AM
1234839
हॉ लीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली का कहना है कि अब वह अपने निर्देशन कॅरियर पर ध्यान देना चाहती हैं। वेबसाइट फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूकेÓ के मुताबिक, एंजेलिना ने जीवनशैली पत्रिका डु जॉरÓ को बताया, बतौर कलाकार मैं कभी सहज नहीं रही। मुझे कैमरे के सामने रहना कभी पसंद नहीं रहा। मैंने यह भी नहीं सोचा था कि मैं निर्देशन भी कर सकती हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं इसमें कॅरियर बनाने के योग्य हूं, क्योंकि इसे करके मैं बहुत खुश हूं। इस साल एंजेलिना की सिर्फ एक फिल्म मलेफिसन्टÓ ही प्रदर्शित हुई है। एंजेलिना ओलंपियन एवं युद्धबंदी लुईस जेम्पेरिनी के जीवन पर आधारित फिल्म अनब्रोकेनÓ का निर्देशन करेंगी। उन्होंने हाल ही में बाय द सीÓ फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जिसमें उन्होंने निर्देशन और अभिनय एक साथ किए हैं।
