19-Nov-2014 05:23 AM
1234877
आलिया भट्ट को अब ऋतिक रोशन बेहद पसंद आ गए हैं। मुंबई में एक प्रोडक्ट लॉन्च पर पहुंचीं आलिया से जब पत्रकारों ने उनकी पसंद के बारे में पूछा तो आलिया ने कहा, मुझे अब ऋतिक रोशन बहुत पसंद हैं क्योंकि अब तो वह फिर से सिंगल हो गए हैं हाल ही में ऋतिक रोशन और सुज़ैन ख़ान को क़ानूनी रूप से तलाक मिल गया है। हालांकि इधर ऋतिक रोशन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ रहा है। इसमे सबसे ऊपर नाम ईशा गुप्ता का है। इससे पहले आलिया ने करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण में खुलकर रणबीर कपूर के प्रति अपनी पसंद का इज़हार किया था। रणबीर के साथ आलिया को काम करने का मौक़ा भी मिल गया है. वह अयान मुखर्जी की अगली फि़ल्म में उनके साथ हैं। इसके अलावा आलिया और रणबीर एक विज्ञापन में भी साथ दिख रहे हैं। आलिया भविष्य में शाहिद कपूर के साथ भी नजर आने वाली हैं।
अभिषेक-ऐश्वर्या से मिले तक नहीं शाहरुख?
हैप्पी न्यू ईयर को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। परंतु जिस तरह से जया बच्चन ने इस फिल्म को सार्वजनिक मंच पर नॉनसेंसÓ बताया, उससे बॉलीवुड में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गंभीर और अथर्वान फिल्मों में काम करने वाले किसी सीनियर ऐक्टर ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर अंधी दौड़ लगाने वाली फिल्मों पर खरी-खरी कही है। लेकिन इस टिप्पणी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या शाहरुख खान और बच्चन परिवार के संबंध जल्द ही सामान्य हो पाएंगे? मामला इतना आगे बढ़ गया है कि इस टिप्पणी का असर बच्चन और खान परिवार के आपसी रिश्तों में पड़ रहा है। चीजें न बिगड़ें इसका प्रयास अमिताभ के साथ अभिषेक भी कर रहे हैं। असल में हैप्पी न्यू ईयर ने भले ही करोड़ों का कारोबार किया हो परंतु इसे लेकर दर्शकों की दो राय रही है। फिल्म इंडस्ट्री में लोगों ने या तो खुल कर तारीफ की या चुप्पी साध ली। लेकिन जया बच्चन ने पिछले दिनों मुंबई में टाटा लिटरेचर फेस्टीवल में साहित्य और सिनेमा के संबंधों पर एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए खराब फिल्मों के उदाहरण के रूप में हैप्पी न्यू ईयर का नाम गिना दिया। वह यहीं नहीं ठहरी और कह गईं कि यह एक नॉनसेंस फिल्म है।
सैफ अली ने मांग ली साजिद खान से माफी
सैफ़, साजिद ख़ान से मिले उन्हें गले लगाया और माफ़ी भी मांगी। दरअसल साजिद ख़ान की फि़ल्म हमशकल्स में काम करने के बाद सैफ़ ने ऐलान किया था कि वो साजिद के साथ कभी काम नहीं करेंगे। हमशकल्स बॉक्स ऑफि़स पर पिटी थी और समीक्षकों ने भी फि़ल्म को बुरी तरह से लताड़ा था। लेकिन साजिद से अब मिलने के बाद सैफ़ ने कहा, मैं साजिद को भाई की तरह प्यार करता हूं और करता रहूंगा। हमशकल्स में उन्होंने मेहनत की थी लेकिन अफ़सोस उसके मनचाहे परिणाम नहीं आए। साजिद ने भी माना कि उनके और सैफ़ के बीच सुलह हो गई है। हालांकि सैफ़ ने ये साफ़ नहीं किया कि भविष्य में वो साजिद के साथ काम करेंगे या नहीं।