निर्माता निर्देशक महेश भट्ट के होम प्रोडक्शन सिटी लाइट्सÓ से रूपहले पर्दे पर उतरी अदाकारा पत्रलेखा को अंतरंग या कामुक दृश्य करने से कोई परहेज नहीं है। वह कहती हैं कि यदि कोई इस तरह के बोल्ड विषय लेकर आए तो मैं इसे करूंगी। मुझे बोल्ड, कामुक फिल्में करने से परहेज नहीं है। वह बताती हैं कि सिटी लाइट्सÓ स्वीकार करने के लिए पहला और सबसे प्रथम कारण हंसल सर (निर्देशक हंसल मेहता) हैं। वह बहुत मेधावी निर्देशक हैं। वह कहती हैं कि मैंने अच्छा काम करने के लिए विकल्प खुले रखे हैं। मुझे कामुक दृश्य करने, चुंबन लेने, पेड़ों के चारों ओर नृत्य करने से कोई परहेज नहीं है बल्कि यह पटकथा और निर्देशक पर निर्भर होना चाहिए क्योंकि इसे जिस तरह से फिल्माया जाता है उससे अंतर पैदा होता है। इस फिल्म में पत्रलेखा ने राजस्थान के एक गांव की महिला का किरदार निभाया है।