फिल्म रोर टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स एडवेंचर फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए बेहतरीन उपहार है। हालांकि कहानी की रफ्तार बेहद सुस्त है लेकिन फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जो दर्शकों को रोमांचित कर देंगे। इस फिल्म के जरिये कमल सदाना ने बतौर निर्देशक अपने कैरियर की दूसरी पारी शुरू की है। इससे पहले वह 90 के दशक में कुछ फिल्मों में नजर आये थे। उन्होंने काजोल और दिव्या भारती के साथ कुछ फिल्में कीं लेकिन वह चली नहीं। अब बतौर निर्देशक वह पूरे होमवर्क के साथ रोर को बनाने में जुटे और कई जगह उनकी कड़ी मेहनत साफ नजर आती है।