09-Nov-2014 11:01 AM
1234786

यूं तो वनडे सीरीज से पहले ही वेस्टइंडीज बोर्ड और उसके खिलाडिय़ों के बीच विवाद जारी था लेकिन धर्मशाला में कैरेबियाई खिलाडिय़ों के बगावती तेवर ने सभी को चौंका दिया। खूबसूरत वादियों के बीच प्रशंसकों को सीरीज के चौथे वनडे में जोरदार मुकाबले की आस थी लेकिन विंडीज टीम ने इस मैच के बाद भारत का दौरा रद्द करने का ऐलान कर दिया जिससे यह मैच सीरीज का आखिरी मैच बन गया जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली। लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली (127) के बल्ले से शतक निकला जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कोहली के अलावा सुरेश रैना (71) और अजिंक्य रहाणे (68) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जवाब में मार्लोन सैमुअल्स (112 रन, 106 गेंद, 9 चौका और 6 छक्का) ने साहसिक बल्लेबाजी का नजारा जरूर पेश किया लेकिन वह टीम को जीत के करीब भी नहीं पहुंचा सके और पूरी टीम 48.1 ओवर में 271 रन ही बना पाई और उसे 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रवींद्र जडेजा को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा। भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके।
उप्र में लागू होगी देश की सबसे बेहतर खेल नीति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की सबसे बेहतर खेल नीति उत्तर प्रदेश में लागू की जाएगी। यह नीति खिलाडय़ों को नौकरी व रोजगार के अवसर मुहैया कराने में भी मददगार साबित होगी। उन्होंने खेल विभाग में 100 नए तदर्थ खेल प्रशिक्षकों की भर्ती तथा तदर्थ प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किए जाने की घोषणा की है। साथ ही, स्पोट्र्स कॉलेज व स्पोट्र्स हॉस्टल में रहने वाले खिलाडिय़ों की डाइटमनी में बढ़ोतरी और डाइट में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के सम्मान के साथ-साथ उनके कोच को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री राष्ट्रमण्डल व एशियाई खेल-2014, सैफ गेम्स-2010, एशियाई खेल-2006 तथा राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रमण्डल व एशियाई खेल-2014 में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने कौमी एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए साहित्य जगत के जाने-माने नाम वाहिद अली वाहिदÓ (वर्ष 2012-13) तथा मेरठ जनपद के काजी जैनुल राशिदीन (वर्ष 2013-14) को गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के तहत 01-01 लाख रुपए के चेक तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ग्लास्गो राष्ट्रमण्डल खेल में स्वर्ण तथा एशियाई खेलों में इंचियोन में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक पाने वाले जीतू राई को 50-50 लाख (कुल 1 करोड़) रुपए की धनराशि का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार उन्होंने एशियाई खेल-2014 में हॉकी टीम के स्वर्ण पदक तथा राष्ट्रमण्डल खेल में रजत पदक प्राप्त टीम के सदस्य दानिश मुजतबा को क्रमश: 30 व 15 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
हेयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी
हरभजन सिंह ने विवादास्पद अंपायर डेरेल हेयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर यह ऑस्ट्रेलियाई अंपायर भड़काऊ टिप्पणी करके उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना जारी रखता है, तो उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हेयर ने कहा था कि संदिग्ध एक्शन वाले युवाओं ने भज्जी को अपना आदर्श बनाया हुआ है। गुस्साए हरभजन ने कहा कि मेरे पास डेरेल हेयर की बकवास के लिए कोई समय नहीं है। वह कौन है? क्या वह आईसीसी से बड़ा है? उन्होंने कहा कि लेकिन अगर वह फिर उकसाऊ टिप्पणी से मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने या बतौर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मेरी उपलब्धियों को कम करने का प्रयास करता है तो मैं बीसीसीआई से बात करूंगा और हेयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। एक ऑस्ट्रेलियाई स्थानीय अखबार को दिए हालिया साक्षात्कार में हेयर ने कहा कि मैंने 90 के दशक के अंत में कहा था कि अगर इसके बारे में कुछ नहीं किया गया तो आपके पास चकर्सÓ की पीढिय़ां होंगी और अब आपके पास हैं। वे हरभजन सिंह और सकलेन मुश्ताक और मुरलीधरन का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं, यही समस्या है।