17-Oct-2014 09:29 AM
1234760
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से हराकर चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने कोलकाता के 14 मैचों के विजय अभियान पर भी

ब्रेक लगा दिया। चेन्नई ने दूसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले वह 2010 में दक्षिण अफ्रीकी टीम वॉरियर्स को हराकर चैंपियन बना था। वहीं पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची कोलकाता को अपने करिश्माई स्पिनर सुनील नारायन की कमी बेहद खली। चेन्नई की इस खिताबी जीत के हीरो बल्लेबाज सुरेश रैना रहे जिन्होंने 62 गेंदों में छह चौकों और आठ छक्कों के साथ नाबाद 109 रन की तूफानी पारी खेल टी-20 कैरियर का तीसरा शतक जड़ा। मैन ऑफ द मैचÓ बने रैना की इस नायाब पारी से चेन्नई ने 181 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में दो विकेट पर 185 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया।
हालांकि चेन्नई की शुरुआत खराब रही और ओपनर ड्वेन स्मिथ सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में रैना और ब्रैंडन मैककुलम (39) ने दूसरे विकेट के लिए 12.2 ओवर में 118 रन की साझेदारी कर कोलकाता के हाथ से मैच छीन लिया। कोलकाता ने कप्तान गौतम गंभीर की बेहतरीन 52 गेंदों में 80 रन की पारी से छह विकेट पर 180 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान गंभीर ने सात चौके और तीन छक्के जड़े। रोबिन उथप्पा ने 32 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के साथ 39 रन बनाए। चेन्नई के स्पिनर पवन नेगी ने पांच विकेट चटकाए।