09-Nov-2014 07:27 AM
1235052
एक साल के भीतर ऋतिक रोशन ने दो ऐसी फिल्में दीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों के वारे-न्यारे कर दिए। टिकट खिड़की के अनुसार देखें तो उनसे बड़ा सितारा आज की तारीख में कोई नहीं है। लेकिन इन सफलताओं से सुकून महसूस करने के बजाय ऋतिक बहुत बेचैन हैं। ऐसा नहीं कि परिवार के टूटने को लेकर वह परेशान हैं। जानकारों के अनुसार, वह उस झटके से उबर चुके हैं और अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ कैरियर पर है। इसके बावजूद मजेदार बात यह कि इस समय उनके पास सिर्फ एक फिल्म है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदड़ो। वैसे बाजार में यह चर्चा आम है कि अकेले इस फिल्म में काम करने के ऋतिक निर्माता से 500 करोड़ रुपये वसूल रहे हैं। इतनी बड़ी कीमत आज तक किसी ऐक्टर ने भारतीय सिनेमा में नहीं ली है।