ब्रेक का कोई पछतावा नहीं है: भाग्यश्री
17-Oct-2014 09:56 AM 1234899

आमतौर पर जब सिलेब्रिटीज अपने करियर से लंबा ब्रेक लेते हैं, तो उन्हें परदे पर वापसी करते वक्त थोड़ी नर्वसनेस जरूर होती है। लेकिन मैंने प्यार कियाÓ की सुमनÓ यानी भाग्यश्री के साथ ऐसा नहीं है। वह इस ब्रेक से काफी खुश हैं। वह कहती हैं, मेरे मूल्य औरों से कुछ अलग हैं। मैं जानती हूं कि यह पेशा हमेशा के लिए नहीं है। शादी के बाद अपने कॅरियर से ब्रेक लेने का निर्णय पूरी तरह से मेरा था। यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि परिवार के साथ बिताने वाले उन खास पलों को हम खो न दें, जिसके लिए बाद में पछताना पड़ेÓ। भाग्यश्री ने हाल ही में सीरियल लौट आओ तृषाÓ से छोटे परदे पर वापसी की है। इस शो में वह एक ऐसी लड़की की मां की किरदार निभा रही हैं, जो रहस्यमय परिस्थितियों में कहीं गायब हो जाती है और देखते ही देखते उसकी बेटी की गुमशुदगी का तमाशा बन जाता है। इससे पहले वह 2009 में रियलिटी शो झलक दिखला जा 3Ó की प्रतिभागी के तौर पर दिखाई दी थीं। वर्ष 1987 में उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत अमोल पालेकर के धारावाहिक कच्ची धूपÓ से की थी, जिसमें उनके साथ आशुतोष गोवारिकर भी थे। इसके अलावा दीदी का दूल्हाÓ, कागज की कश्तीÓ सरीखे कई धारावाहिकों में भी उन्होंने अभिनय किया है।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^