17-Sep-2014 07:31 AM
1234784
भारत की शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए कॅरियर का पहला यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी ने यूएस ओपन

टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में अमेरिका के एबिगाली स्पीयर्स और मैक्सिको के सांतियागो गोंजालेज की जोड़ी को पराजित कर दिया। ग्रैंडस्लैम में सानिया का यह पांचवां मिक्स्ड डबल्स फाइनल था, जिसमें से तीसरी बार उन्होंने खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वह महेश भूपति के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009) व फ्रेंच ओपन (2012) खिताब जीत चुकी हैं। इस साल वह रोमानिया के होरिया टेकाऊ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।