17-Sep-2014 07:28 AM
1234769
धरती के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने कहा कि यदि भारत में एथलेटिक्स को बढ़ावा देना है तो इसे क्रिकेट की तरह आकर्षक बनाना होगा। खुद भी क्रिकेट के बेहद शौकीन और आठ

ओलंपिक स्वर्ण तथा चार विश्व खिताब जीत चुके बोल्ट ने कहा, इस देश में क्रिकेट को लेकर बहुत बातें होती हैं और अधिकतर प्रतिभाएं इसी खेल में चली जाती हैं जबकि उनके देश जमैका में एथलेटिक्स बहुत लोकप्रिय हैं और एथलेटिक्स में ही प्रतिभाओं को ढूंढा जाता है। बोल्ट ने कहा, हमें युवा पीढ़ी के लिए एथलेटिक्स को आकर्षक बनाने की जरूरत है।
इनके लिए प्रतिस्पर्धा बहुत जरूरी है जैसा हम जमैका में करते हैं। हमारे यहां स्कूल गेम्स काफी सफल हैं और प्रतिभाशाली धावकों को यहीं से ढूंढा जाता है। जमैका में स्कूलों में लड़के और लड़कियों की स्पधाएं होती हैं और इसका फायदा हमें भविष्य में मिलता है। अपनी सफलता का श्रेय फिटनेस और कड़ी ट्रेनिंग को देते हुए दुनिया के सबसे तेज धावक ने कहा कि वे सप्ताह में 5 दिन रोजाना साढ़े छह घंटे का कड़ा अभ्यास करते हैं लेकिन साथ ही वे अपनी पीठ का भी पूरा ध्यान रखते हैं जिसमें उन्हें परेशानी हो जाती है।