17-Sep-2014 07:24 AM
1234756
भारतीय टीम एक दिवसीय मैचों में सरताज है यह इंग्लैंड में श्रंखला 3-1 से जीतकर भारत ने साबित कर दिया। पहला एक दिवसीय मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था उसके बाद तीनों मैच भारत ने

लगातार जीते और श्रंखला अपने नाम कर ली। चौथे मैच में भी भारत जीत सकता था लेकिन विराट कोहली जैसे सधे हुए खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए और भारत पराजित हो गया। श्रंखला जीतने के साथ ही भारत ने एक दिवसीय वरीयता में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है यद्दपि टेस्ट मैच में भारत अभी भी एक दयनीय टीम बनी हुई है। देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में भारत कितना दम-खम दिखाता है।