05-Sep-2014 08:47 AM
1234760
टीम इंडिया की दुर्गति का कारण उसका मैदान पर घटिया खेल था लेकिन इसे खिलाडिय़ों के होटल रूम में उनके साथ रुकीं उनकी पत्नी और प्रेमिकाओंं से जोड़ा जा रहा है। जो मैदान में असफल रहे उन्हें

उनकी पत्नियों और प्रेमिकाओं ने डिस्टर्ब किया ऐसा कहा जा रहा है। इससे पहले भी कई मौकों पर खिलाडिय़ों की पत्नियां साथ रही हैं लेकिन खिलाडिय़ों का प्रदर्शन उत्कृष्ट था। इस बार आईपीएल में भारतीय खिलाडिय़ों ने बहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन बाद में वे इतना थक गए कि इंग्लैंड में थके हुए इंग्लिश खिलाडिय़ों को पहले मैच में हराकर और पस्त हो गए। इसके बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने नेट प्रक्टिस करना भी उचित नहीं समझा वे होटलों में आराम फरमाते रहे। इसका दोष उनकी पत्नियों पर मढ़ा जाता रहा। क्या यह उचित है?
इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी और गौतम गंभीर को अपनी पत्नी को साथ ले जाने की इजाजत दे दी थी, लेकिन उनकी पत्नियों की वजह से उनका ध्यान भटका। जब कोई खिलाड़ी जिम या नेट प्रेक्टिस के लिए जाना चाहता था तब उनकी पत्नियों को शहर घूमना होता था। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर तो आलोचना हुई ही, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि बोर्ड ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा को साथ इंग्लैंड ले जाने की इजाजत दी थी। माना यह जा रहा है कि विराट कोहली की फॉर्म पर असर अनुष्का की वजह से ही पड़ा है। इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई एक के बाद एक कई कड़े कदम उठा रही है। पहले कोच फ्लेचर का कद घटाने के लिए रवि शास्त्री को डायरेक्टर बनाया।
अब बीसीसीआई ने विदेश दौरों पर खिलाडिय़ों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड को जाने पर रोक लगाने का फैसला किया है। बीसीसीआई के नए फरमान के मुताबिक विदेश दौरों पर क्रिकेटरों के साथ गर्लफ्रेंड के जाने पर पूरी तरह रोक लग गई है। हालांकि खिलाडिय़ों की पत्नियों को सीमित समय के लिए उनके साथ रहने की इजाजत दी जाएगी। बोर्ड ये तय करेगा कि खिलाडिय़ों की पत्नी कितने दिन उनके साथ रहेगी। चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी और गौतम गंभीर, पूरी सीरीज में इन सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा। भारतीय टीम का हाल 3-1 से सीरीज हार गई थी। बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक अब बोर्ड यह भी तय करेगा कि विदेशी दौरे पर जाने वाले खिलाडिय़ों की पत्नी कितने दिनों के लिए उनके साथ रहेंगी।
इससे पहले खिलाडिय़ों को अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को अपने साथ विदेश दौरे पर जाने के लिए बीसीसीआई से अनुमति लेनी होती थी। कुछ खिलाड़ी अपनी पत्नियों के लिए अलग कमरे भी बुक कराते हैं लेकिन स्टेडियम में मैच के दौरान उनके बैठने के इंतजाम बीसीसीआई की जिम्मेदारी ही होती है। इंग्लैंड दौरे के बाद बीसीसीआई आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी में है। भारतीय टीम को वापस पटरी पर आने के लिए कुछ मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। इंग्लैंड दौरे पर जो हुआ वो हुआ, लेकिन अब बीसीसीआई चाहती है कि क्रिकेटर खेल पर ज्यादा फोकस करें। लेकिन सिर्फ अपने प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया को आलोचना नहीं झेलनी पड़ी थी बल्कि अपनी खेल रणनीति और पेशेवर खेल न खेलने के कारण भी टीम को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
- Ashish Nema