17-Sep-2014 06:39 AM
1234817
फिल्म मैरी कॉमÓ विपरीत परिस्थितियों में भी अपने दमखम पर सफलता हासिल करने वाली विश्व प्रसिद्ध भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की कहानी है। मैरी कॉम के किरदार में प्रियंका चोपड़ा

नजर आई हैं। उन्होंने इस किरदार में जान डालने के लिए बड़ी मेहनत की है। संभव है कि उन्हें इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए राष्ट्रीय तथा अन्य पुरस्कार भी मिलें। प्रियंका ने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी काफी पसीना बहाया और यह उन्हीं के प्रयासों का ही नतीजा है कि यह फिल्म प्रदर्शित होने से पहले ही तीन राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गयी। हालांकि यह फिल्म खुद मैरी कॉम के गृह राज्य मणिपुर में प्रदर्शित नहीं हो पाई है क्योंकि वहां उग्रवादियों ने हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। निर्देशक ने मैरी कॉम की कहानी में कोई व्यवसायिक पहलू नहीं जोड़ा है और कहानी को सीधी सादी बनाए रख कर बड़ी हिम्मत दिखाई है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह अपने पिता की मर्जी नहीं होने के बावजूद वह मुक्केबाज बनने का निर्णय करती है और दूरदराज में जाकर प्रशिक्षण हासिल करती है। फिल्म की शुरुआत इंफाल से होती है जहां नागा विद्रोही और सुरक्षा बल आमने-सामने हैं। पूरा शहर दंगों की चपेट में है। शहर में कफ्र्यू लगा है। इसी माहौल में मैरी कॉम का पति ऑनलर (दर्शन कुमार) उसे डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर जा रहा है। फिर फ्लैश बैक में दिखाया जाता है मैरी के स्कूली दिनों से लेकर उसके बॉक्सर कोच मिस्टर सिंह (सुनील थापा) ने राष्ट्रीय स्तर तक की उसकी सफलता में कैसे योगदान दिया।