04-Oct-2014 07:07 AM
1234812
फाइंडिंग फैन एक बेहतरीन फिल्म है। यदि आप कुछ नई और लीक से हटकर बनी फिल्मों के शौकीन हैं, तो फैनी से मिलने का वक्त जरूर निकालना चाहिए। हालांकि मसाला फिल्मों के शौकीनों को यह

निराश करेगी। फिल्म मल्टीप्लेक्स संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनी है और इसके छोटे सेंटरों पर ज्यादा बिजनेस नहीं करने के आसार हैं। निर्देशक होमी अदजानिया का अपना एक अलग स्टाइल है जिसे उन्होंने इस फिल्म में भी बरकरार रखा है। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दर्शक कहानी से खुद को जोड़ कर मस्ती करने का अनुभव महसूस करेंगे। फिल्म की कहानी गोवा के एक गांव पोकोलिम से शुरू होती है। यहां रहने वाले सभी लोग फिजूल की बातें करके ही सारा दिन गुजारते हैं और किसी के पास कोई काम धंधा नहीं है। एक दिन गांव के डाकघर में बूढ़े पोस्टमैन फर्डी (नसीरुद्दीन शाह) को एक पत्र मिलता है। यह वही पत्र है जो खुद फर्डी ने 46 साल पहले एक लड़की स्टेफैनी फर्नांडीस को लिखा था। फर्डी स्टेफैनी से बहुत प्यार करता था और अपने प्यार का इजहार करने के लिए उसने यह पत्र लिखा था। पत्र में उसने शादी करने का प्रस्ताव भी भेजा था। पत्र का जवाब इतने वर्षों तक नहीं आने पर फर्डी कुछ और समझता रहा लेकिन अब पत्र के वापस आने के बाद वह रो रो कर पागल हुए जा रहा है उसे लगता है कि यदि स्टेफैनी को यह पत्र मिल जाता तो वह जरूर उससे शादी करती। अब वह चाहता है कि स्टेफैनी की तलाश करके उससे अपने प्यार का इजहार करे। उसका हाल बेहाल देखकर गांव में रहने वाले चार लोग एंजी (दीपिका पादुकोण), रोजी (डिपंल कपाडिय़ा) डॉन पेड्रो (पंकज कपूर) और सनिनो डी गामा (अर्जुन कपूर) फर्डी की मदद करने का फैसला करते हैं। ये सभी निकल पड़ते हैं फैनी की तलाश में। लेकिन इनमें से कोई नहीं जानता कि क्या स्टेफैनी ने शादी कर ली है या फिर क्या वह जिंदा भी है।
इस फिल्म में दर्शकों को बॉलीवुड के तीन दिग्गजों का नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिंपल कपाडिय़ा का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा। सब एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आए लेकिन पंकज कपूर जब जब पर्दे पर आये दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर गये। दीपिका पादुकोण ने भी अच्छा काम किया है। अर्जुन कपूर भी अपने रोल में फिट रहे। मेहमान भूमिका में रणवीर सिंह भी दिखे। फिल्म का टाइटल सांग अच्छा बन पड़ा है और उसका फिल्मांकन भी अच्छा है। निर्देशक ने कहानी पर पूरी पकड़ बनाये रखी है और गोवा की खूबसूरती को भी नए एंगल से दर्शकों के सामने पेश किया है।