17-Sep-2014 06:22 AM
1234801
क्वीन जैसी बेहतरीन फिल्म निर्देशित कर चुके फिल्म निर्देशक विकास बहल शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को अपनी फिल्म शानदार के जरिये एक साथ ला रहे है इस फिल्म की शूटिंग शुरू

हो चुकी है, इस फिल्म पर दर्शकों और आलोचकों की नजरें कई कारणों से रहेगी क्योंकि अब तक निर्देशक के तौर पर विकास का रिकॉर्ड सौ फीसदी रहा है, उनकी पहली फिल्म चिल्लर पार्टीÓ और दूसरी फिल्म क्वीनÓ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा फिल्म शानदार की कास्ट की वजह से भी उत्सुकता बनी है, क्योंकि यह पहला मौका होगा जब शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी किसी फिल्म में साथ दिखे। शानदार में शाहिद के पिता पंकज कपूर, उनकी बहन और संजय कपूर भी होंगे, आलिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है, फिल्म की कहानी डेस्टिनेशन वेडिंग पर आधारित है, इसके गीत और डायलॉग अनविता दत्त गुप्ता ने लिखे हैं, जिन्होंने क्वीन में भी ये जिम्मा निभाया था, और अपने काम को बखूबी पूरा किया था, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहिद-आलिया कि जोड़ी क्वीन की सफलता को दोहरा पाती है।