31-Jul-2014 10:32 AM
1234747
भारत ने इंग्लैंड में अपनी धाक जमा दी है। कुछ वर्ष पहले ही भारत को 4-0 से पराजित करने वाले इंग्लैंड को 28 वर्ष बाद लॉडर्स की जमीन पर पराजित करते हुए भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली। 5 मैचों

की इस सीरीज में 3 मैच बाकी हैं और भारत बेटिंग तथा गेंदबाजी दोनों में इंग्लैंड के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि शिखर धवन और विराट कोहली की बल्लेबाजी चिंता का विषय है लेकिन टीम संतुलित है। इशांत शर्र्मा और भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की उछाल मारती तेज पिचों पर अब इंग्लिश बल्लेबाजों को वैसे ही छका रहे हैं जैसे कभी भारतीय बल्लेबाजों को तंग किया जाता था। खास बात यह है कि इस बार शॉट पिच गेंद को भारतीय गेंदबाजों ने भी हथियार बना लिया है। इंग्लिश बल्लेबाज अभी सही नहीं खेल पा रहे हैं यदि इसी तरह से पिच का मिजाज बना रहा तो भारत सीरीज भी जीत सकता है। लेकिन इंग्लैंड की टीम पलटवार करने में माहिर है। इसलिए कप्तान धोनी को सही रणनीति अपनानी पड़ेगी। वैसे धोनी ने दूसरे मैच में इशांत शर्मा से शॉट पिच बॉल फिंकवाकर एक बार फिर साबित किया है कि वे आज के समय के सबसे काबिल कप्तान हैं जो कम संसाधनों में बेहतर परिणाम दे सकते हंै।