05-Jul-2014 07:49 AM
1234758
फुटबाल विश्वकप रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। नॉकआउट मुकाबले शुरू हो गए हैं। इटली, इंग्लैड, स्पेन जैसी टीमें बाहर जा चुकी हैं और कोलंबिया, ग्रीस,कोस्टारिका, अमेरिका, बैल्जियम

जैसी टीमेंं अनपेक्षित रूप से आगे बढऩे में कामयाब रही हैं। किसी भी टीम का प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि उसे संभावित विजेता माना जाए। ब्राजील को अपनी ही जमीन पर खेलने का फायदा मिलता दिखाई दे रहा है लेकिन नीदरलैण्ड्स, अर्जेन्टीना और जर्मनी का खेल भी बेहतरीन है। कोस्टारिका तथा उरूग्वे उलटफेर करने में सक्षम हैं। कई छोटे देश बड़े देशों का गणित बिगाड़ सकते हैं। सारी टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगी लेकिन कुछ घटनाएं आहत करने वाली भी हैं जैसे उरूग्वे के सुआरेज द्वारा इटली के डिफेंडर को दांत से काटने की घटना के बाद चार माह के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। उधर पराजय के बाद होंडुरास के कोच ने इस्तीफा दे दिया है। इस वल्र्ड कप के हीरो निश्चित रूप से मेस्सी और नेमार ही हैं जो गोल्डन बूट के मुकाबले में भी हैं। विश्व कप फुटबॉल के अंतिम दो मैचों की समाप्ति के साथ ही लीग चरण के मैच भी समाप्त हो गए। इसके साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर भी साफ हो गई है। प्रतियोगिता के नॉकआउट दौर में पहुंचने वाली टीमें हैं - ग्रुप ए से ब्राजील और मेक्सिको, ग्रुप बी से नीदरलैंड्स और चिली, ग्रुप सी से कोलंबिया और ग्रीस, ग्रुप डी से कोस्टा रिका और उरुग्वे, ग्रुप ई से फ्रांस और स्विट्जरलैंड, ग्रुप एफ से अर्जेंटीना और नाइजीरिया, ग्रुप जी से जर्मनी और अमेरिका तथा ग्रुप एच से बेल्जियम और अल्जीरिया।