19-Feb-2013 10:56 AM
1234879
मोहम्मद अली की बेटी ने इन अफवाहों को गलत करार दिया कि उनके पिता मौत के करीब थे। अली की बेटी ने मीडिया में इसका खुलासा किया कि मेरे पिता ठीक हैं और पिछले महीने ही उन्होंने अपना 71वां जन्मदिन मनाया। मैंने जब यह खबर सुनी कि मेरे पिता मौत के करीब हैं तो मैं दु:खी हो गई और फौरन मैंने उन्हें फोन लगाया। उनके मुंह से यह सुनकर सुखद अनुभूति हुई कि पिता

स्वस्थ हैं। मेरे पिता ने कहा कि वह अरिजोना में घर में बैठकर सुपर बाउल के मैच देख रहे हैं। उन्होंने टेलीफोन पर कहा, वह अच्छे हैं। सच्चाई यह है कि उन्होंने आज सुबह अच्छी तरह से बात की। इस तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं लेकिन इनमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। मोहम्मद अली परिवार ने बाद में ट्विटर पर अली की फोटो भी डाली जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उन्होंने रे लेविस की टी शर्ट पहन रखी है। अफवाहों का बाजार तब गर्म हुआ जब ब्रिटिश टैब्लायड ने अली के भाई रहमान के हवाले से कहा कि यह पूर्व हैवीवेट चैंपियन मुक्केबाज मौत के करीब है। रहमान ने कहा था कि उन्होंने पिछली गर्मियों से अपने भाई को नहीं देखा है और उनका परिवार से कोई संपर्क नहीं है। मोहम्मद अली पार्किन्सन बीमारी से पीडि़त हैं। उन्होंने पिछले महीने 71वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था।