19-Feb-2013 10:54 AM
1234756
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ ही लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का उन्होंने रिकॉर्ड भी बना

दिया है। खिताबी मुकाबले में जोकोविच ने इंग्लैंड के एंडी मरे को 6-7, 7-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया है। जहां ये जोकोविच का लगातार तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब रहा वहीं ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे की आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में तीसरी हार रही। नोवाक पहले सेट में मरे के हाथों 6-7 से हार गए लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने 7-6 से वापसी की और उसके बाद 6-3, 6-2 से मुकाबला आसानी से जीत लिया। एंडी मरे पिछले साल अमरीकी ओपन के विजेता रहे थे। पिछले साल एंडी मरे ने नोवाक जोकोविच को हराकर ही अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अमरीकन ओपन जीता था। उधर बेलारुस की विक्टोरिया अज़ारेंका ने चीन की ली ना को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल खिताब पर कब्जा कर लिया है। तीन सेट के मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका ने अपने खिताब को बचाने के लिए ली ना को 4-6,6-4,6-3 से हराया। हालांकि ये मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण नहीं रहा लेकिन इस मुकाबले में उतार-चढ़ाव की कोई कमी नहीं थी। दूसरे सेट के दौरान चीन की ली ना का टखना मुड़ गया था जिसके बाद दो बार उन्हें अपने फीजियो को बुलाना पड़ा। इसके बाद ली ना ने मुकाबला खत्म करने के लिए संघर्ष किया लेकिन उनके खेल में वो दम दिखाई नहीं दिया जिससे कि वो खिताब पर दावा जताती नजर आएं।