31-Jul-2014 10:28 AM
1234801
पर्दे पर सलमान खान की मोस्ट अवेटड मूवी किकÓ रिलीज हुई है। फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की है। फिल्म के टिकट पहले से ही लोगों ने एडंवास में खरीद रखे थे। उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने

इतिहास रच दिया है। फिल्म ने पहले दिन ही 35 करोड़ की कमाई करके इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। किकÓ ने पहले दिन ही रचा इतिहास, बंपर ओपनिंग का बनाया रिकार्ड लोगों फिल्म देखने के लिए बुरी तरह से पगलाए हुए हैं। आपको बता दें कि किकÓ सलमान खान की सारी फिल्मों से सबसे अच्छी ओपनिंग की है लेकिन वो आमिर खान की फिल्म धूम 3 का रिकार्ड नहीं तोड़ पायी है। किकÓ के लिए एडंवास बुकिंग पहले से हो चुकी है लेकिन अब भी टिकटों को लेकर मारा-मारी मची हुई है। आपको बता दें कि फिल्म को पहली बार निर्देशित किया है साजिद नाडिया वाला तो वहीं फिल्म में पहली बार सलमान खान और जैकलीन की जोड़ी नजर आ रही है। फिल्म में इसके अलावा रणदीप हु्ड्डा, नवाजुद्दीन सिद्धिकी और नरगिस फाखरी भी हैं। वो जिंदगी ही क्या जिसमें किक ना हो- फिल्म रिव्यू चेतन भगत की कलम से लिखी और हिशेम रेशमिया के संगीत से सजी फिल्म किक का इंतजार लोगों के अलावा बॉलीवुड के लोगों को भी था आम लोगों की तरह बॉलीवुड ने भी फिल्म देखने के बाद लोगों ने जमकर फिल्म की तारीफ की।