15-Jul-2014 10:57 AM
1234806
अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने खुलासा किया है कि वे नई फिल्म में अपनी मां के आभूषण का इस्तेमाल करेंगी। दरअसल, रिचा इन आभूषणों को अपनी आगामी फिल्म मैं और चाल्र्सÓ में पहनने वाली हैं।

फुकरेÓ की अभिनेत्री अगले एक साल तक व्यस्त हैं। चाल्र्स शोभराज के जीवन पर बन रही फिल्म में रिचा रणदीप हुड्डा के साथ दिखेंगी। फिल्म में वे मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया, फिल्म मैं और चाल्र्स वर्ष 1986 के दौर की कहानी है और मुझे फिल्म में उसी दौर के अनुरूप दिखना था। रिचा ने अपने बयान में कहा कि मुझे उस वक्त के पहनावे के तौर तरीकों के बारे में ज्यादा नहीं पता था इसलिए मैं मां के पास गई थी। मां ने मुझे सलवार कमीज के तरीके और लंबी स्कर्ट पहनने के तरीके को लेकर अपने सुझाव दिए। इसके अलावा मैंने फिल्म में उनके कान की पुरानी बालियों का भी उपयोग किया है। फिल्म का निर्देशन प्रवाल रमन कर रहे हैं। यह फिल्म 70 और 80 के दशक के चित्रण के कारण चर्चा में है।