05-Jul-2014 07:09 AM
1234806
सनी लियोनी जैसी हैं, वैसा ही लोग उन्हें पसंद करते हैं। परंतु खबर है कि वह अपना वजन पांच किलो कम करने जा रही हैं। फिल्म लीलाÓ में वह राजकुमारी बनने जा रही हैं और निर्माता-निर्देशक का

मानना है कि सनी को थोड़ा अलग और कुछ छरहरी दिखना चाहिए। इस म्यूजिकल फिल्म में सनी को डांस भी काफी करना पड़ेगा। वजन कम होने से डांस में भी आसानी होगी। खैर, सब कुछ तय हो चुका है और सनी को वजन घटाने के लिए ट्रेनर भी दे दिया गया है। सनी के नए अवतार को देखने के लिए तैयार रहिए। अब अहम सवाल यह है कि सनी लियोनी को दर्शक इसी रूप में पसंद करते हैं या फिर बदले हुए रूप में। आमतौर पर भारतीय दर्शकों को थोड़ी भरी-भरी सी अभिनेत्रियां रास आती हैं। देखना यह है कि दर्शक इस पर क्या प्रतिक्रिया करते हैं।