05-Jul-2014 08:53 AM
1234949
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की रोमांटिक परीकथा का दुखांत हो चुका है। प्रीति अपने अभिनय के लिये उतनी विख्यात नहीं हैं जितना कि विवादों के कारण उनका चर्चा होता है। वे लड़ती हैं लगातार

लड़ती रहती हैं और अपने हक के प्रति कुछ अधिक ही सचेत हैं। प्रीति की यह सचेतता कई बार उन्हें परेशानी में भी डालती है लेकिन प्रीति का स्वभाव हारने वालों का नहीं है।
यही कारण है कि मुंबई में क्रिकेट मैच के दौरान वीआईपी स्टैंड में जब उनके परमप्रिय पुरुष मित्र नेस वाडिया ने सीट को लेकर उनसे बदतमीजी की तो प्रीति ने सहन करने की बजाय वाडिया के खिलाफ एक्शन लेना मुनासिब समझा। नेस वाडिया धनाढ्य परिवार से संबंध रखते हैं। उनका वंश वृक्ष पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना से प्रारंभ है। जिन्ना की बेटी ने कभी पिता की मर्जी के खिलाफ एक पारसी व्यापारी से विवाह रचा लिया था और भारत में ही सेटल हो गई थीं। नेस वाडिया के पिता उसी वंश से हैं। धनाढ्य उद्यमी नेस वाडिया 44 वर्ष की उम्र में भी कुंवारे हैं और अपने दिलफेंक अदाओं के लिये विख्यात हैं। वॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से नेस वाडिया की निकटता रही है। लेकिन कोई भी निकटता शादी में तब्दील नहीं हो सकी। उनसे जलने वाले उन्हें प्लेबॉय कहने में भी शर्म महसूस नहीं करते। वाडिया की जिंदगी को करीब से जानने वाले बताते हैं कि वाडिया भले ही यारों के यार हों लेकिन सच्चाई तो यह है कि महिलाओं से उनका रिश्ता कभी टिकाऊ नहीं रहा। कुछ उनकी दौलत पर मर मिटीं तो कुछ उनकी खूबसूरती पर। कई बार वे भी महिलाओं की खूबसूरती में गिरफ्तार हुये और पिटे। वर्ष 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के एक मालिक मोहित बर्मन ने दक्षिण अफ्रीका के किसी मशहूर और प्रभावशाली परिवार की बहू को छेड़ते हुये फिकरे कस दिये। इस पर उस महिला ने बर्मन को भला-बुरा कहा तो नेस वाडिया उनके बचाव में आ गये। बाद में उक्त महिला के निजी सुरक्षा गार्ड ने दोनों की पिटाई कर दी। बाद में आईपीएल के तत्कालीन चेयरमैन ललित मोदी ने बीच-बचाव करके मामला सुलझाया। वाडिया और बर्मन ने इस परिवार से लिखित में माफी मांगी थी।
किंतु इस बार प्रीति जिंटा को छेडऩे वाले नेस वाडिया माफी मांगने के मूड में नहीं हैं। बताते हैं कि प्रीति जिंटा से जिस दिन छेडख़ानी हुई उसी दिन दक्षिण मुंबई के व्यापारी दानिश मर्चेंट भी वहां मौजूद थे और उन्होंने नेस वाडिया के खिलाफ गवाही दी है। आईपीएल के सीओओ एस. रमन ने भी प्रीति के साथ वाडिया के झगड़े की पुष्टि की है। बीसीसीआई के कर्मचारी अंकित बल्दी और शिल्पा शेट्टी भी प्रीति जिंटा के पक्ष में बोले हैं। इस प्रकार जिन 6 गवाहों ने बयान दिया है उन सब ने प्रीति जिंटा का ही पक्ष लिया है।
अंडरवल्र्ड ने भी इस मामले में रूचि दिखाई है। मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया को अंडरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने धमकी देकर प्रीति जिंटा से दूर रहने को कहा है। पुजारी ने 5 बार धमकी भरे फोन किये। ये पांचों फोन ईरान से किये गये थे। पुजारी प्रीति की तरफदारी क्यों कर रहे हैं यह भी एक दिलचस्प कहानी हो सकती है। फिलहाल तो इस कहानी का ओर-छोर नहीं मिला है।
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की प्रेम कहानी पिछले लगभग एक दशक से काफी चर्चित रही। लेकिन आईपीएल के बाद 3 वर्ष पूर्व दोनों के रिश्ते बिगड़ गये। नेस की जिंदगी में कुछ दूसरी औरतें आ गईं और प्रीति इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं। दोनों के बीच कई बार गर्मागरम बहसें भी हुईं लेकिन कुछ मध्यस्थों ने समझौता करवाते हुये दोनों के रिश्ते को दोस्ती तक सीमित रखने की सलाह दी। प्रीति भी एक मित्र की भांति नेस वाडिया से जुड़ी रहीं और दोनों की हिस्सेदारी आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब में चलती रही। इस वर्ष किंग्स इलेवन ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रीति बेहद खुश थीं लेकिन नेस वाडिया बदतमीजी ने उनका जायका बिगाड़ दिया था। तब भी लोगों को लग रहा था कि दोनों के बीच सुलह का कोई न कोई मार्ग निकल आयेगा पर प्रीति जो लडऩे के लिये मशहूर हैं इस बार बर्दाश्त करने के मूड में नहीं थीं और फिलहाल तो वाडिया पर उनका शिकंजा कस गया है।
जुझारू है प्रीति
साल 2003 में उन्होंने देश को तब अवाक कर दिया जब उन्होंने अदालत में अंडरवल्र्ड के खिलाफ गवाही दी। इसके पहले बॉलीवुड से किसी ने ऐसा करने की जुर्रत नहीं की थी।
साल 2005 में उन्होंने एक समाचार पत्र के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उस अखबार ने एक टेप की प्रतिलिपि का प्रकाशन किया था, जिसमें सलमान खान उनसे अमर्यादित तरीके से बात कर रहे हैं। 2007 में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने प्रीति को शेखर कपूर से उनकी शादी टूटने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जवाब में प्रीति ने उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर बताया था।