05-Jul-2014 07:06 AM
1234805
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने पति अजय देवगन की अगली फिल्म के जरिए सुनहरे पर्दे पर वापसी करने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन केवल महिला केंद्रित भूमिकाएं करना ही उनकी प्राथमिकता

नहीं है। 39 वर्षीय काजोल अजय देवगन की होम प्रोडक्श्न फिल्म को हरी झंडी दिखा चुकी हैं। समकालीन फिल्मों में महिलाओं को मुख्य भूमिका में पेश किए जाने के चलन के विपरीत काजोल महसूस करती हैं कि एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए एक अच्छी पटकथा का होना जरूरी है। काजोल कहती हैं कि पटकथा बढिय़ा होनी चाहिए। मैं यह नहीं देखती कि फिल्म महिला केंद्रित है या नहीं क्येंकि मेरा मानना है कि हर किसी का फिल्म में योगदान होता है, किसी एक व्यक्ति का नहीं। फिल्म में हर किसी का काम होता है। पटकथा शानदार होनी चाहिए। काजोल कहती हैं कि उनकी होम प्रोडक्शन इस वर्ष के अंत तक आ सकती है। इसके साथ ही काजोल ने कहा कि शादी करना और मां बनना उनका सोचा समझा फैसला था। वह बताती हैं कि मां बनने का एक सपना था। मुझे लगता है कि अपने बच्चों के साथ मैंने अच्छा समय बिताया। मेरे बच्चे शानदार हैं और मुझे इसकी खुशी है।