20-Jun-2014 05:10 AM
1234805
बॉलीवुड की दो शीर्ष और आपसी विरोधी अभिनेत्रियां कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय हाल
में एक ही छत के नीचे दिखी। वैसे तो कैट और ऐश्वर्या राय को अब तक एक दूसरे की विरोधी ही समझी जाती रही है। जिसका कारण दोनों का सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड होना माना जाता रहा है। दोनों के बीच अब तक अच्छे रिश्ते नही रहे है और शीत युद्ध जैसी चर्चा रही है। यहाँ तक कि जब ऐश्वर्या राय शिकागो में अभिषेक से मिलने धूम 3 की शूटिंग पर भी पहुंची थी तब भी कैट और ऐश की आपस में सिर्फ एक दूसरे को मुस्कान देते तक ही बात सिमट गई थी। लेकिन फिर अभिषेक ने आगे बढ़कर दोनों की चुप्पी को तुड़वाया। लेकिन हाल ही में जो कुछ हुआ वह इसका एक दम उलटा था। दरअसल हाल ही में दोनों ना सिर्फ एक दूसरे से बेहद अच्छे से मिली बल्कि एक साथ अबु धाबी के बेहतरीन रेस्टोरेंट के खाने का लुत्फ़ भी उठाया। जहाँ कैट अमीरात के रेगिस्तान में ऋतिक के साथ बैंग बैंग की शूटिंग कर रही थी, वहीं ऐश्वर्या अबुधाबी में अपनी कान्स महोत्सव की यात्रा के दौरान रुकी थी। इसके बाद ऐश्वर्या कैट से भी मिली, और दोनों ने साथ में अच्छा समय भी बिताया। यानी अब ऐश और कैट के बीच सब कुछ ठीक है।