हो सकता था परमाणु हमला?
03-Mar-2014 11:30 AM 1234925

इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी अलकायदा के साथ मिलकर और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से गुजरात के सूरत शहर पर छोटा परमाणु बम फेंकने की योजना बना रहे थे। यह चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल से पूछताछ में हुआ है। भटकल से जब यह जानकारी ली गई कि परमाणु बम आतंकवादियों के हाथ लगना कैसे संभव है तो उसने कहा कि पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है आपको कोशिश करनी पड़ेगी। खास बात यह है कि भटकल ने बताया कि राजस्थान में इंडियन मुजाहिदीन ने अपना एक अड्डा भी बना रखा है जिसमें भारत पर आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादियों की भर्ती की जाती है। इंडियन मुजाहिदीन की योजना दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में आने वाले विदेशी पर्यटकों विशेषकर इजराइल के नागरिकों पर हमला करने की थी। बिहार में जब इंडियन मुजाहिदीन की इकाई को नरेंद्र मोदी की रैली में विस्फोट करने के बाद तहस-नहस कर दिया गया तो उन्होंने अपना बेस राजस्थान में बनाना शुरू कर दिया। इंडियन मुजाहिदीन ने गत वर्ष जुलाई में बोधगया में भी हमला किया था। 300 पृष्ठ की चार्जशीट में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एफआईए ने इंटरनेट पर भटकल और उसके साथी असद उल्ला अख्तर के बीच हुई चेटिंग के 2500 पृष्ठों का हवाला देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिन सदस्यों की राजस्थान में भर्ती की गई है वे रियाज भटकल के संपर्क में थे। कराची का रहने वाला भटकल इंडियन मुजाहिदीन का प्रमुख है। यह समूह पहले कर्नाटक, बिहार और बंगाल से आतंकवादियों की भर्ती कर रहा था, लेकिन बाद में दिल्ली के नजदीक रहने के मकसद से राजस्थान में यह काम शुरू किया गया। यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद भारत में इंडियन मुजाहिदीन की कमान कथित रूप से तहसीन अख्तर और वकास ने संभाल ली थी। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि अलकायदा ने इंडियन मुजाहिदीन काडर को प्रशिक्षित करने के लिए सहमति प्रदान कर दी थी जिसके एवज में अलकायदा चाहता था कि इंडियन मुजाहिदीन के लड़ाके म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए लड़ें और यहूदियों के खिलाफ जेहाद छेड़ दें। कहा जाता है कि अलकायदा से संपर्क स्थापित करने के लिए रियाज भटकल अफगानिस्तान, पाकिस्तान की सीमा पर स्थित जनजातीय क्षेत्र में भी गया था। वर्ष 2002 के गुजरात दंगों का बदला लेने के लिए भटकल और उसके साथी सूरत शहर को तबाह करने की योजना बना रहे थे। चार्जशीट में बताया गया है कि इंडियन मुजाहिदीन ने वर्ष 2008 में सूरत शहर में शृंखलाबद्ध विस्फोट करने के लिए बम बिछा दिए थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने बमों का पता लगाकर उन्हें डिफ्यूज कर दिया। इससे गुस्साए इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने अगली योजना पाकिस्तान से छोटा परमाणु बम लाकर शहर को तबाह करने की बनाई थी। सुरक्षा एजेंसियों को इस षड्यंत्र की जानकारी यासीन भटकल और रियाज भटकल के बीच गत वर्ष जून में इंटरनेट पर हुई बातचीत में मिली। बताया जाता है कि भटकल इस पूरे षड्यंत्र को नियंत्रित करने के लिए आईएसआई से नाराज था क्योंकि वे सब आईएसआई के हाथ की कठपुतली बने हुए थे।
आतंकवादियों की भर्ती के लिए नवयुवकों को अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के वीडियो दिखाकर उनका ब्रेन वॉश किया जाता था और उन्हें जेहाद के नाम पर जान देने के लिए प्रेरित किया जाता था। 18 जुलाई 2013 को यासीन भटकल और मिर्जा शादाब बेग के साथ गिरफ्तार असद उल्ला अख्तर ने साबरमती की केंद्रीय जेल पर हमले की योजना बनाई थी। वे आत्मघाती हमला करना चाहते थे और इसके लिए मिर्जा ने अख्तर को कहा था कि भारी मात्रा में हथियारों की जरूरत पड़ेगी तथा जेल के भीतर की जानकारी भी जुटानी होगी। लेकिन मिर्जा ने फिदायीन हमले के लिए मना कर दिया और किसी अन्य तरीके से अपने साथियों को जेल से बाहर निकालने के लिए कहा।
इंटरनेट चेटिंग से यह भी पता चला है कि भटकल किसी बड़े भारतीय व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना भी बना रहा था। इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी नेपाल के माओवादियों के संपर्क में भी थे। रियाज ने यासीन भटकल को बताया था कि उन्हें माओवादियों से बहुत से हथियार और सहायता मिल रही है। इन आतंकवादियों ने अपनी बातचीत में विश्वरूपम नामक फिल्म की भी चर्चा की है जिसमें अलकायदा को भारत में घुसते हुए दिखाया गया है। इंडियन मुजाहिदीन के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्कों का भी खुलासा हुआ है। 15 अप्रैल 2013 को एक इंटरनेट वार्ता के दौरान रियाज ने पाकिस्तान में रहने की मजबूरी का खुलासा करते हुए कहा है कि मुंबई हमलों के बाद आईएसआई ने इंडियन मुजाहिदीन से मिले 60 लाख रुपए के खर्च का हिसाब भी पूछा यह भी बताया गया कि आईएसआई ने इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों के व्यक्तिगत खर्च के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^