03-Mar-2014 10:47 AM
1234818
फिल्मी दुनिया में अभिनेत्रियों और अभिनेताओं के यौन शोषण की घटनाओं का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर पर जर्नलिस्ट से ऐक्ट्रेस बनीं गीतिका त्यागी ने यौन

उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में सबसे सनसनी फैलाने वाली बात ये है कि गीतिका ने सुभाष को एक्सपोज करने के लिये इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को सुभाष कपूर ट्रू फेस का नाम दिया गया है और इसमें वह यौन शोषण की बात को स्वीकारते सुभाष को थप्पड़ मारती नजर आती हैं। गीतिका फिल्म वन बाई टू और वॉट द फिश में नजर आ चुकी हैं, जबकि सुभाष कपूर ने जॉली एलएलबी और फंस गए रे ओबामा जैसी कॉमिडी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। कपूर की पत्नी डिंपल खरबंदा और गीतिका के निर्देशक बॉयफ्रेंड अतुल सभरवाल भी 31 मिनट लंबे वीडियो में दिखाई पड़े हैं। कपूर वीडियो में पछताते हुए दिखाई पड़े हैं।
विडियो में गीतिका यह कहती नजर आ रही हैं, तुमने मेरा हाथ पकड़ कर मुझे इस तरफ खींचा। वहीं, सुभाष कहते हैं, जब मैं तुम्हारे घर आया तो मैंने तुमसे स्पष्ट रूप से माफी मांगी। जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और इसके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार हूं। वहीं सुभाष की पत्नी कह रही हैं कि इससे उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई और उनकी प्राथमिकता उनके बेटे को बचाना है, जिसे उसके पिता के कर्मों के कारण कलंक सहना पड़ेगा। हालाँकि इस प्रकरण में दो साल पहले एक पार्टी में अभिनेत्री और सुभाष कपूर को मिलवाने वाले अभिनेत्री के दोस्त और फिल्म लेखक दानिश रजा ने अभिनेत्री की मंशा पर सवाल उठाए हैं। एक अंग्रेजी समाचारपत्र में छपे बयान के मुताबिक दानिश ने कहा कि अभिनेत्री ने पहले उससे कुछ और कहा था। अब कुछ और कह रही है। इस घटना ने फिल्म जगत और टीवी धारावाहिकों की दुनिया का सच उजागर किया है, फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर हर वर्ष सैकड़ों लड़कियों का यौन शोषण किया जाता है उनमें से कुछ खुलकर सामने आ जाती हैं तो इस स्वप्न लोक का पर्दाफाश हो जाता है। पिछले वर्षों में कई नामी-गिरामी फिल्मी हस्तियों के नाम यौन शोषण के मामले में सामने आये किन्तु किसी के कुछ नहीं बिगड़ा। कई पीडि़त कलाकार अपनी पीड़ा तो बयां कर देता है किन्तु शोषण करने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाही करने से हिचकता है, यही कमजोरी उन लोगों को उकसाती है जो नवागतों को मजबूर करते हैं।
बढ़ती घटनाएं
- कैमरामैन ने एक्ट्रेस से किया बलात्कार कैमरामैन रवीन्द्रनाथ घोष पर 15 बार बलात्कार करने का आरोप लगाया।
- भोजपुरी अभिनेत्री से संबंध बनाने की कोशिश डायरेक्टर सैफ पायल को स्टोरी की डिमांड बताते हुए कपड़े उतारने को कहकर उसे बुरी तरह से छूने लगा।
- कांग्रेस सांसद एन पीताम्बरा मलयालम फिल्मों की हॉट ऐक्ट्रेस श्वेता मेनन ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद एन पीताम्बरा कुरूप उन्हें छू रहे।
- मराठी प्रोड्यूसर ने रेप किया रमेश सिंह पर एक नवोदित अदाकारा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया।
- राजा मुखर्जी रानी मुखर्जी के भाई निर्माता-निर्देशक राजा मुखर्जी पर एक नवोदित लेखिका ने छेडख़ानी का आरोप लगाया।
- मधुर भंडारकर मधुर भंडारकर पर मॉडल प्रीति जैन ने शोषण का आरोप लगाया।
- पायल रोहतगी निर्माता-निर्देशक दिबाकर बैनर्जी पर मॉडल से अभिनेत्री बनीं पायल रोहतगी ने देह शोषण के सनसनी खेज आरोप लगाये थे।
- इरफान खान फिल्म पान सिंह तोमर में रोल दिलवाने के लिए अभिनेत्री ममता पटेल ने इरफान पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था।
- सुभाष घई राजकपूर के बाद बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले निर्माता-निर्देशक सुभाष घई के ऊपर भी इस्त्राराइली लेखिका रीना गोलान ने कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था।
- ममता कुलकर्णी और राजकुमार संतोषी: पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने भी फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी पर आरोप लगाया था।