03-Mar-2014 10:44 AM
1234760
भारत एक समय वेलिंगटन टेस्ट में जीत की ओर था और सीरीज़ बराबर करने का मौका था लेकिन खराब क्षेत्ररक्षण के कारण यह मैच हाथ से निकल गया और ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। विराट कोहली

(नाबाद 105) से पहले न्यूजीलैंड मेजबान टीम के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (302) के रिकॉर्ड तिहरे शतक के दम पर न्यूजीलैड ने भारत के सामने अंतिम दिन जीत के लिए 435 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लेकिन कोहली और रोहित शर्मा के बीच हुए 112 रनों की अविजित साझेदारी के बाद मैच में कोई परिणाम नहीं निकल पाया। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम तिहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। इस मैच के ड्रॉ के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। इससे पहले कीवी टीम ने टीम इंडिया से पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-0 से जीत ली थी। कुल मिलाकर विदेशी धरती पर भारत का घटिया प्रदर्शन जारी है। पहले अफ्रीका और अब न्यूजीलैंड में भारत ने लगातार हर फार्म में घटिया प्रदर्शन किया। गेंदबाजी औसत दर्जे की थी मध्यक्रम के बल्लेबाज खेल दिखाने में नाकामयाब रहे, किसी ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया।