15-Feb-2014 11:15 AM
1234756
लिएंडर पेस और महेश भूपति के अनुभव के बगैर डेविस कप मुकाबले में चीनी ताइपै पर भारत की जीत के मद्देनजर देश के शीर्ष सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का मानना है कि अब इन दोनों अनुभवी खिलाडिय़ों पर से फोकस

हटाकर युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। भारत ने डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप एक में चीनी ताइपे को 5-0 से हराया। सोमदेव ने कहा कि टीम हमेशा पेस और भूपति की ऋणी रहेगी लेकिन अब आगे देखने का समय है। एटीपी रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज सोमदेव ने राष्ट्रीय महासंघ के खिलाफ खिलाडिय़ों की बगावत में अपनी भूमिका और भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ के गठन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, अब लिएंडर और महेश पर से फोकस हटाना होगा। अब युवाओं पर और नए कप्तान पर फोकस करने की जरूरत है क्योंकि यही भविष्य है। हम एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। लिएंडर और महेश ने जो कुछ हमें दिया, हम उनके आभारी हैं लेकिन अब आगे बढऩा होगा। हमें उपलब्ध खिलाडिय़ों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।