15-Feb-2014 11:11 AM
1234767
रूस में शीतकालीन ओलंपिक जारी हैं। दु:खद यह है कि इनकेे उद्घाटन समारोह में भारत का दल ध्वज के तले एकत्र नहीं था क्योंकि भारत को आफिशियल सदस्य होने का दर्जा उद्घाटन के तीन दिन बाद मिला। फिलहाल रूस आगे है।

भारतीय चुनौती इस ओलंपिक में न के बराबर है। बर्फ के खेलों में रूस को महारत हासिल है क्योंकि वहां वर्ष के 9 महीने ठंड पड़ती है। भारत में भी पहाड़ी इलाकों में विंटर ओलंपिक आयोजित हो सकते हैं, लेकिन भारत में कोई प्रयास नहीं किए जाते।