15-Feb-2014 11:12 AM
1234975
वल्र्ड के टॉप रैंकिंग स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका के हाथों मिली हार को अपने करियर का सबसे बुरा मैच बताया। एक स्थानीय रेडियो

चैनल सीओपीईÓ ने 13 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल के हवाले से कहा कि वह डेविस कप वल्र्ड ग्रुप में स्पेन की चुनौती बरकरार रखने के उद्देश्य से डेविस कप में खेलने पर विचार कर रहे हैं। नडाल ने कहा, मुझे पता था कि मैं (ऑस्ट्रेलियन ओपन) जीत नहीं पाऊंगा, लेकिन मेरा खेल से हटने का कोई इरादा नहीं था। टेनिस कोर्ट पर बिताया गया यह डेढ़ घंटा मेरे करियर का सबसे बुरा समय था। नडाल को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर स्विट्जरलैंड के वावरिंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के नए चैम्पियन बने थे। वावरिंका के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी था। नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर टेनिस के आधुनिक दौर के ऐसे पहले खिलाड़ी बनना चाहते थे, जिसने चारों ग्रैंड स्लैम कम से कम दो-दो बार जीते हों। लेकिन पीठ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में मिली हार को स्पेनिश स्टार ने अपने करियर की सबसे कड़वी हार बताई।