युवराज 14 करोड़ के
15-Feb-2014 10:38 AM 1234881

न्यूजीलैंड से ऑकलैंड टेस्ट में भले ही भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई हो, लेकिन आईपीएल में तो उनका जलवा बरकरार है। आईपीएल-7 में लगी बोलियों में पैसा बरस रहा है। कभी गौतम गंभीर को सन् 2011 में 11 करोड़ से अधिक देकर खरीदा गया था, लेकिन आज युवराज  सिर पर ताज है। युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। उधर दिनेश कार्तिक को 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। पीटरसन भी इस बार लगता है अच्छाखासा कमा लें उन्हें 9 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। मिशेल जॉनसन 6.5 करोड़, ग्लेन मैक्ेवल 6 करोड़, जैक कैलिश और डेविड वार्नर 5.50 करोड़ मुरली विजय, रॉबिन उथप्पा और माइकल हंसी 5 करोड़ में बिके हैं और भी कई खिलाडिय़ों को अच्छे दाम मिले हैं और कई खिलाडिय़ों के दाम गिर भी गए हैं जैसे इरफान और यूसुफ पठान को एक जमाने में लगभग 20 करोड़ रुपए मिला करते थे, लेकिन अब उनकी कीमत 7-8 करोड़ रुपए के लगभग रह गई है उन्हें 13 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा लुटाया है विजयमाल्या ने जिनके पास कभी अपनी एयरलाइन को तनख्वाह बांटने के पैसे नहीं थे। लेकिन शौक उनका बदस्तूर जारी है और चेन्नई ने भी इस बार अच्छाखासा पैसा खर्च किया है। विदेशी खिलाडिय़ों के मुकाबले भारतीय खिलाडिय़ों को ज्यादा तरजीह दी जा रही है, लेकिन भारतीय टीम का घटिया प्रदर्शन जारी है। लगातार 7 वनडे हारने के बाद टेस्ट में भी भारत का घटिया प्रदर्शन रुकने के नाम नहीं ले रहा है। न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट में पराजय के बाद भारत दूसरे टेस्ट में जीतकर सीरीज ड्रा कराने की कोशिश करेगा। देखना है यह कोशिश कामयाब होती है या नहीं। फिलहाल तो न्यूजीलैंड बेहतरीन खेल रहा है।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^