18-Dec-2013 09:39 AM
1234774
दीपिका पादुकोण अब बॉलीवुड की सबसे अधिक फीस पाने वाली अभिनेत्री बन चुकी हैं। फि़ल्म विशेषज्ञों की मानें तो दीपिका अब उस स्तर पर पहुंच गई हैं जहां एक अभिनेत्री फि़ल्म के बॉक्स ऑफिस के व्यापार में अपना योगदान देती हैं।

दीपिका के लगातार सफलता को देखते हुए तो यह कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि अब वे जिस किसी भी फिल्म से जुड़ती हैं उससे कहीं न कहीं फि़ल्म की बॉक्स ऑफिस को ख़ासा फायदा होता है। कॉकटेल से लेकर राम-लीला तक उनकी बॉक्स ऑफिस कमाई की अगर गिनती की जाए तो उसका पूरा हिसाब 638 करोड़ हो चुका है (राम-लीला अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है जिसकी कुल बॉक्स ऑफिस कमाई अभी आनी बाकी है)। फि़ल्म राम-लीला के साथ उन्होंने लगातार पांचवी बार सफल फि़ल्म दी है। 2012 में कॉकटेल से जो उनका सिलसिला शुरू हुआ वो अब कहीं थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2013 की शुरुआत ही उनकी फि़ल्म रेस 2 से हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, उसके बाद ये जवानी है दीवानी की जबरदस्त सफलता और फिर आई चेन्नई एक्सप्रेस जिसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड भी तोड़े। दीपिका के अलावा और किसी भी अभिनेत्री ने इसके पहले इस तरह लगातार सफल फिल्में नहीं दी है। ये सभी फिल्में न सिर्फ बॉक्स-ऑफिस पर सफल रहीं लेकिन इन सभी फिल्मों में दीपिका के किरदारों को खासतौर से दर्शकों और समीक्षकों द्वारा सराहना भी मिली। दीपिका दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने का एक माध्यम बन चुकी हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका की फिल्मों अधिकतर दर्शक जो आते हैं वो उनकी ही वजह से खिंचे चले आते हैं। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है राम-लीला, ये फि़ल्म संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह की अभी तक की सबसे सफल फि़ल्म रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि दीपिका फि़ल्म का मुख्य आकर्षण थीं जिसकी वजह से दर्शक आए और फिल्म को इतनी सफलता मिली। दीपिका सभी के लिए भाग्यशाली बन गई हैं और वे जिस भी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ती है सफलता उनके कदम चूमती है।