कश्मीर में तिरंगे के अपमान पर चुप्पी क्यों
05-Dec-2013 09:18 AM 1234764

कश्मीर में एक बार फिर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया  कश्मीर यूनिवर्सिटी में कुछ गिने चुने छात्रों ने तिरंगा नहीं लहराने दिया।
अवसर एक फिल्म की शूटिंग का था। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विशाल भाराद्वाज की फिल्म हैदर की श्रीनगर में शूटिंग के दौरान कश्मीर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध कर दिया और सेट पर तोडफ़ोड़ की। यूनिवर्सिटी कैंपस में  फिदायीन हमले की शूटिंग चल रही थी, इसी दौरान तिरंगा फहराने के साथ जय हिंद का नारा लगाने का सीन फिल्माया जाना था। यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक समूह इसका विरोध करने लगा। ये लोग कश्मीर की आजादी और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने लगे। विवाद बढ़ता देख यूनिट ने शूटिंग के बिना ही पैकअप कर लिया। मौके पर सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से विशाल भारद्वाज और ऐक्टर इरफान खान सहित अन्य कलाकारों और यूनिट को सुरक्षित बाहर निकाला।
विशाल भारद्वाज अपनी इस फिल्म की शूटिंग करीब 20 दिनों से कश्मीर में कर रहे हैं। कश्मीर यूनिवर्सिटी के नसीम बाग में एक सीन फिल्माने के लिए सैन्य शिविर का सेट लगाया गया था। इसमें बंकर के ऊपर तिरंगा लगा हुआ था। छुट्टी का दिन होने के बावजूद दो हॉस्टलों से करीब 50 छात्र जमा हो गए और विरोध करने लगे। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन छात्रों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। इसके बाद छात्रों ने मांग की कि भारतीय झंडे को उतारा जाए और फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं होना चाहिए। यूनिट के लोगों ने दबाव में तिरंगे को उतार लिया। इसी दौरान ऐक्टर इरफान खान के सिगरेट पीने और शूटिंग के दौरान जयहिंद का नारा लगाने पर छात्र उत्तेजित हो गए। छात्रों ने पाकिस्तान और कश्मीर की आजादी के समर्थन में नारे लगाते हुए सेट पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।
हंगामा करने पर पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया, जिस पर दूसरे छात्र भड़क उठे। उन्होंने फिल्म यूनिट को घेर लिया। इसके बाद आनन-फानन में शूटिंग रद्द कर दी गई। श्रीनगर के एसएसपी आशिक बुखारी ने कहा कि छात्रों के एक समूह ने राष्ट्रीय झंडे का विरोध किया था। उनके मुताबिक, फिल्म की यूनिट ने संघर्ष की स्थिति पैदा होने से पहले ही शूटिंग रद्द कर दी और पैकअप कर लिया। हिरासत में लिए गए छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन के आग्रह पर बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस ने पुष्टि की कि शूटिंग के दौरान छात्रों ने उत्तेजक नारेबाजी की और फिल्म यूनिट के साथ धक्कामुक्की कर सेट को नुकसान पहुंचाया।
कश्मीर यूनिवर्सिटी छात्र यूनियन के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने भारतीय झंडे को नीचे उतरवाया और इरफान खान को सिगरेट बुझाने के लिए मजबूर किया। इसमें यह भी कहा गया है कि दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि प्रॉक्टर नसीर इकबाल ने दोनों छात्रों को रिहा कराने के साथ वादा किया है कि सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
विशाल भारद्वाज शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक हैमलेट पर आधारित फिल्म हैदर बना रहे हैं। ऐक्टर शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर में ही हो रही है। विशाल इसके पहले भी शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ पर मकबूल और उपन्यास ओथेलो पर ओमकारा जैसी फिल्में बना चुके हैं।
सवाल यह है कि मात्र 50 छात्रों ने भारत की सम्प्रभुता को चुनौती कैसे दे दी। वहाँ पुलिस और सुरक्षाबल क्या कर रहे थे? विरोध में हजारों में से केवल 50 छात्र थे बाकी चाहकर भी भारत का समर्थन नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उन्हें जान का खतरा था। मात्र 50 सिरफिरे छात्रों ने देश का अपमान कर दिया और पुलिस शांत बनी रही। दो को गिरफ्तार किया गया तो ऊपर से फोन आ गया। इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय ध्वज का अपमान हो चुका है लेकिन प्रशासन डर के मारे चुप्पी साध लेता है। माहौल को इस कदर तक बिगाडऩे में कहीं न कहीं यह डरपोकपन भी जिम्मेदार है। यदि इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो कश्मीर की समस्या जो पहले ही खतरनाक स्तर तक दुखदायी हो चुकी है अनियंत्रित हो उठेगी।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^