05-Dec-2013 09:04 AM
1234798
ऐसा लग रहा है कि साल 2013 के जाते-जाते फिल्मी दुनिया में कमाई के और भी नए रेकॉर्ड बनेंगे, जिसे तोडऩा सलमान खान के लिए भी आसान नहीं होगा। नए साल की पहली तिमाही में उनकी फिल्म आजादÓ की रिलीज तय है। दूसरी

ओर, शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेसÓ ने पिछले दिनों बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का जो नया रेकॉर्ड बनाया था, उसे ऋतिक रोशन स्टारर कृष 3Ó ने रिलीज के मात्र 15 दिनों में तोड़ कर सभी को चौंका दिया है। दिल्ली-यूपी में राकेश रोशन की इस मेगा बजट फिल्म को रिलीज करने वाली कंपनी के डायरेक्टर राकेश पॉल के मुताबिक, रिलीज के पहले 15 दिनों में कृष 3Ó ने 228.44 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। दूसरी ओर, इसी अवधि में किंग खान की चेन्नई एक्सप्रेसÓ ने बॉक्स-ऑफिस पर 227.08 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस तरह बॉलिवुड के किंग खान के रेकॉर्ड को कृषÓ की लंबी उड़ान ने पछाड़ दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीलाÓ भी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है।
हालांकि इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन पर ज्यादा तवज्जो नहीं मिल पाई है, लेकिन मल्टिप्लेक्सों पर इसका परफॉर्मेंस ठीक-ठाक चल रहा है। फिलहाल दर्शकों समेत क्रिटिक्स और ट्रेड ऐनालिस्ट तक, सभी की नजरें दिसंबर में रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म धूम 3Ó पर टिकी हुई हैं। उम्मीद की जा रही है कि धूम 3Ó इन सभी फिल्मों के रेकॉर्ड को तोडऩे वाली है।