अनुष्का को नहीं पसंद राजकुमार
16-Nov-2013 07:15 AM 1234783

रब ने बना दी जोड़ीÓ और बैंड बाजा बारातÓ से फेमस हुईं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को ऐक्टर राजकुमार यादव कतई पसंद नहीं हैं। दरसअल, फिल्म एनएच 10Ó से प्रोड्यूसर बनीं अनुष्का नहीं चाहतीं कि फिल्म में राजकुमार यादव को लिया जाए। राजकुमार, जो कई फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे हैं, अनुष्का उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं।  सूत्रों के मुताबिक, जब अनुष्का फिल्म की प्रोड्यूसर बनने के लिए तैयार हुईं, तो उन्होंने साफ कह दिया था कि वह इस प्रोजेक्ट में राजकुमार यादव के साथ काम नहीं करना चाहती हैं। वहीं, राजकुमार यादव फिल्म की प्रॉडक्शन कंपनी के बेहद नजदीक हैं और वही सबसे पहले स्टार हैं, जिन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। इसलिए फिल्म के डायरेक्टर नवदीप चाहते हैं कि वह फिल्म में किसी न किसी रोल में जरूर नजर आएं।  वैसे, इस फिल्म को लेकर शुरू से ही कई तरह की खबरें सुनने को मिल रही हैं। सबसे पहले फ्रीडा पिंटों इस फिल्म से बाहर हो गई थीं। उसके बाद सोनम कपूर ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। अब अनुष्का राजकुमार यादव को फिल्म से बाहर कराना चाहती हैं। गौरतलब है कि अनुष्का इस फिल्म में लीड रोल में हैं।
अनुष्का कहती हैं, च्मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि मैंने इसे को-प्रड्यूस करने का फैसला ले लिया।ज् च्एनएच-10ज् डायरेक्टर नवदीप सिंह की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने फिल्म च्मनोरमा सिक्स फीट अंडरज् का डायरेक्शन किया था। च्एनएच-10ज् एक रोड ट्रिप के गलत दिशा में भटक जाने के बाद पैदा हुए ऐक्शन और रोमांच की कहानी है। इसे दिल्ली और आसपास के इलाकों में शूट किया जाएगा।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^