06-Nov-2013 07:02 AM
1234763
पिछले वर्ष फॉर्मूला-1 रेस में वापसी करने के बाद लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे चालक किमी राइकोनन को उनके प्रशंसक अब आइसमैन के बजाए मिस्टर कॉन्सिस्टेंसी कहने लगे हैं, जो वापसी के बाद उनके रेकॉर्ड को देखकर सही भी

लगता है। फिनलैंड के चालक राइकोनन को भरोसा है कि वह इस वर्ष फॉर्मूला-1 की शेष चार रेसों में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखेंगे, जिसकी शुरुआत दूसरे इंडियन ग्रां प्री के साथ हो रही है। पिछले वर्ष बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट में राएकोनेन सातवें स्थान पर रहे थे। यह 2012 में बहरीन ग्रां प्री के साथ शुरू हुए उनके सफल अभियान का लगातार 27वां अंक अर्जित करने वाली रेस थी। अपने इस सफलतम अभियान के दौरान राइकोनन ने फॉर्मूला-1 स्टार माइकल शूमाकर द्वारा स्थापित कीर्तिमान को भी ध्वस्त किया। फॉर्मूला-1 रेस से पहले राइकोनन ने ईमेल के जरिए कहा- यह बहुत ही रोचक ट्रैक है। अब तक हम जिन देशों में रेस करने गए हैं उनसे भारत थोड़ा अलग है। पिछले वर्ष हमने यहां बहुत अच्छी रेस नहीं देखी क्योंकि ट्रैक ऐसा था कि ओवरटेक बेहद कठिन था। आशा है इस बार हमें पहले से बेहतर ट्रैक मिलेगा। ग्रेटर नोएडा के 5.14 किमी लंबे फॉर्मूला-1 ट्रैक बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट के बारे में राएकोनन ने कहा- मुझे तो सर्किट बहुत अच्छा लगा। इसे कोरियाई ट्रैक की अपेक्षा समझना कहीं आसान था। यह तकनीकी रूप से बहुत अच्छा तो नहीं था, लेकिन काफी अच्छा था। नई जगह रेस के लिए जाना हमेशा अच्छा लगता है खासकर जब देश भारत जैसा हो।