04-Feb-2013 11:18 AM
1234747

ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ की ताजा रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी पायदान पर पहुंच गईं। साइना पिछली रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थी। उनके अब 80091-7444 अंक हैं। मलेशिया ओपन सुपर सीरिज में भाग ले रहीं साइना से ऊपर ओलिंपिक चैंपियन चीन की ली शूरूइ हैं जिनके 94626-7153 अंक हैं। पुरुषों की रैंकिंग में ओलिंपिक क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे पारुपल्ली कश्यप शीर्ष 10 में पहुंच गए। उनके 51986-6900 अंक हैं। वे पुरुषों की रैंकिंग में शीर्ष 25 में अकेले भारतीय हैं। महिला वर्ग में पीवी सिंधु 16वें स्थान पर हैं, वहीं पुरुष वर्ग में कश्यप के बाद अजय जयराम दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो 31वें स्थान पर हैं।