16-Sep-2013 07:07 AM
1234770
तो क्या मास्टर ब्लास्टर ने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है! अगर अटकलें सही निकलीं तो क्रिकेट के भगवानÓ अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास ले सकते हैं। बीसीसीआई की

कार्यकारी समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले दो टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज को आमंत्रित किया जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए प्रस्तावित मैदान कोलकाता और मुंबई हैं। बोर्ड सूत्रों की मानें तो वेस्टइंडीज ने भी हामी भर दी है। लगने लगा है कि सचिन की विदाई के लिए मंच सजाया जा रहा है और 198 टेस्ट मैच खेल चुके सचिन मुंबई में अपने घरेलू मैदान में 200वां मैच खेलने के साथ ही संन्यास ले लेंगे। 24 साल के अपने शानदार कैरियर के दौरान क्रिकेट के कोहिनूर कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब तक 198 टेस्ट मैच खेलकर 15,837 रन बना चुके हैं। इसमें 51 शतक और 67 अर्द्धशतक हैं। इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से देश को बेइंतहा खुशी का एहसास कराया।