16-Sep-2013 07:03 AM
1234773
विश्व की नंबर चार खिलाड़ी और आइकन साइना नेहवाल की अगुआई में हैदराबाद हॉटशॉट्स ने अवध वॉरियर्स की हर चाल को ध्वस्त करते हुए पहली इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) जीत लिया। खिताबी

जंग में हैदराबाद ने लखनऊ की टीम वॉरियर्स को 3-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। हालांकि खिताबी मुकाबले में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और पहले पुरुष सिंगल्स में थाई खिलाड़ी एस तानोंगसक को वॉरियर्स के खिलाड़ी के. श्रीकांत के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। श्रीकांत ने अपने से ऊंची रैंकिंग के खिलाड़ी तानोंगसक को आसानी से 21-12, 21-20 से शिकस्त दी। लेकिन इसके बाद कोर्ट पर उतरी नेहवाल ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए हैदराबाद टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। महिला सिंगल्स में विश्व की नंबर चार खिलाड़ी साइना और उभरती युवा स्टार पीवी सिंधू के बीच भिड़ंत हुई। इस बार भी साइना का अनुभव सिंधू पर भारी पड़ा। लीग मैच में साइना के हाथों हार चुकी विश्व की नंबर 10 खिलाड़ी सिंधू ने अच्छी शुरुआत की लेकिन साइना के अनुभव के आगे उनकी एक न चली। साइना ने सिंधू को 21-15, 21-17 से शिकस्त देकर हैदराबाद टीम का खाता खोला। पुरुष डबल्स में वाह लिम किम और शेम गोह की जोड़ी ने हैदराबाद की बढ़त 2-1 कर दी। लिम और गोह को अवध वॉरियर्स के एम किडो और एम बोए की जोड़ी को हराने के लिए तीन सेटों तक चले मुकाबले में जमकर पसीना बहाना पड़ा। लेकिन आखिरकार लिम और गोह ने यह 21-14, 13-21, 11-4 से जीतकर हैदराबाद को खिताब के और करीब पहुंचा दिया। 1-2 से पिछडऩे के बाद अब अवध वॉरियर्स की निगाहें दूसरे पुरुष सिंगल्स मैच में गुरूसाई दत्त पर टिकी थी। गुरूसाई दत्त ने हैदराबाद के अजय जयराम को पहले सेट में 21-10 से हराकर अवध की उम्मीदें कायम रखीं। लेकिन जयराम ने दूसरे सेट में गुरूसाई दत्त पर पलटवार करते हुए 21-17 से जीत हासिल कर मैच को निर्णायक तीसरे दौर में पहुंचा दिया। यहां भी दोनों खिलाडिय़ों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन जयराम ने 11-7 से जीत हासिल कर खिताब हैदराबाद की झोली में डाल दिया।