31-Aug-2013 09:27 AM
1234771
फोब्र्स मैगजीन की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों में टेनिस खिलाडिय़ों का दबदबा बना हुआ है। हालांकि कमाई के मामले में कई खेलों में महिला खिलाड़ी पुरुष खिलाडिय़ों की

तुलना में काफी पीछे हैं।
रूस की टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। फोब्र्स डॉट कॉम पर जारी इस लिस्ट में शारापोवा ने जून 2012 से जून 2013 में 29 मिलियन डॉलर (लगभग 1 अरब, 76 करोड़ रुपए) की कमाई की। वह लगातार नौंवें साल शीर्ष पायदान पर बनी हुई हैं। सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाडिय़ों की सूची में शीर्ष चार पायदान पर टेनिस खिलाडिय़ों का ही दबदबा है। शारापोवा के बाद दुनिया में नंबर वन अमेरिका की सेरेना विलियम्स (लगभग 1 अरब, 25 करोड़ रुपए), चीन की ली ना (लगभग 1 अरब, 11 करोड़ रुपए) और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका (लगभग 95 करोड़ रुपए) का नंबर है। शीर्ष 10 खिलाडिय़ों में डेनमार्क की कैरोलिन वोजिंस्की (लगभग 82 करोड़ रुपए) सातवें, पोलैंड की एगिंस्का रदावंस्का (लगभग 45 करोड़ रुपए) आठवें और सर्बिया की अना इवानोविक (लगभग 42 करोड़ रुपए) नौंवें पायदान पर हैं। टेनिस खिलाडिय़ों के अलावा पांचवें पायदान पर अमेरिका की ऑटो रेसिंग ड्राइवर डैनिका पैट्रिक (लगभग 4 अरब, 75 करोड़ रुपए) हैं। कोरियाई स्केटर कीम युना (लगभग 85 करोड़ रुपए) छठें नंबर पर हैं। जबकि 10वें स्थान पर अमेरिकन गोल्फर पाउला क्रेमर (लगभग 35 करोड़ रुपए) हैं। इस सूची में पुरुष और महिला खिलाडिय़ों की कमाई का अंतर भी दिखता है। उदाहरण के तौर पर देखें तो दुनिया के नंबर वन गोल्फर टाइगर वुड्स धरती पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। टाइगर की पिछले साल जून से लेकर इस साल तक कमाई 78 मिलियन डॉलर (लगभग 4 अरब, 75 करोड़ रुपए) है।