04-Feb-2013 11:05 AM
1234778

ऐश्वर्या राय बच्चन ने यह बात तो स्वीकार कर ली है कि वे इन दिनों अपनी बेटी को संभालने के साथ-साथ स्क्रिप्ट भी पढ़ रही हैं। क्योंकि उन्हें एक्टिंग की दुनिया की याद सता रही है। ऐश्वर्या की इस बात से बॉलीवुड के खबरची ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐश किस फिल्मकार की फिल्म के जरिये अपनी वापसी कर रही हैं। ऐश को ध्यान में रखकर कई स्क्रिप्ट लिखी गई हैं जो ऐश के बंगले तक पहुंच गई हैं। ऐश इनमें से ही किसी एक को चुनेंगी। ऐश से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वे किसी बड़े बैनर और निर्देशक की फिल्म ही सिलेक्ट करने वाली हैं। दूसरी ओर खबर ये भी है कि ऐश को करण जौहर ने मना लिया है। करण के बच्चन परिवार से बेहतरीन संबंध हैं और उन्होंने भी ऐश को ध्यान में रखकर स्क्रिप्ट तैयार की है। करण की ख्वाहिश है कि वे ऐश की वापसी का फायदा उठाएं। ऐश भी करण की स्क्रिप्ट से खुश हैं। पिछले दिनों एक पार्टी में करण और ऐश को घंटों बात करते देखा गया। जिन लोगों के कान उनकी बातें सुनने में सफल रहे उनका कहना है कि वे फिल्म और स्क्रिप्ट की ही बातें कर रहे थे। फिलहाल अधिकृत घोषणा तो नहीं हुई है, वैसे ऐश के प्रशंसक बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।