देहरादून डायरी
04-Feb-2013 11:03 AM 1234802

फिल्मों की भीड़ में शामिल देहरादून डायरी ऐसे ज्वलंत मुद्दे पर बनी फिल्म है जिसने इन दिनों पूरे देश को झकझोर रखा है। ऑनर किलिंग पर इससे पहले भी कई फिल्में बनीं लेकिन इस मुद्दे को किसी निर्माता ने दमदार ढंग से नहीं उठाया। पूरी फिल्म यूपी की राजनीति में अपना दबदबा रखने वाले बाहुबली नेता और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन चालू मसालों और बॉक्स ऑफिस पर बिकाऊ मसालों को ज्यादा से ज्यादा परोसने के चक्कर में डायरेक्टर अपने विषय से ऐसे भटके कि फिल्म सी क्लास मसाला फिल्म बनकर रह गई।
प्रीति ठाकुर (रागिनी नंदवानी) आईएएस अफसर परिवार के अंशुल शर्मा (रोहित बख्शी) से प्यार करती है। प्रीति के पिता एक राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेता हैं और इन्हें किसी भी सूरत में प्रीति और अंशुल का आपस में मिलना जुलना पसंद नहीं है। इसके बावजूद प्रीति घर वालों की परवाह किए बिना अंशुल से मिलती है। प्रीति का भाई विशाल एक दिन अंशुल की हत्या कर देता है। अंशुल की मां (रति) अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है, लेकिन ठाकुर परिवार के राजनीतिक दबदबे के चलते इंसाफ की लड़ाई लंबी होती जाती है। कानूनी लड़ाई को लगातार आगे टलता देख अंशुल का भाई आकाश (अध्ययन) अपनी मां के साथ इंसाफ की लड़ाई में शामिल हो जाता है।  आकाश के किरदार में अध्ययन प्रभावहीन हैं। अब तक आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में कर चुके अध्ययन को अब अभिनय की एबीसी सीखनी चाहिए। लीड किरदार प्रीति के रोल में रागिनी बस ठीकठाक रहीं। अश्विनी कल्सेकर एडवोकेट और रति अग्निहोत्री अंशुल की मां के रोल में अपना प्रभाव छोडऩे में कामयाब रही हैं।
कमजोर स्क्रिप्ट के साथ-साथ बेहद लचर निर्देशन के चलते दर्शक कहानी और किरदारों से कहीं बंध नहीं पाते। बेशक, सड़कों पर इंसाफ की लड़ाई हासिल करने के लिए कामन मैन की जंग के कुछ सीन दमदार बन पड़े हैं। फिल्म में ऐसा कोई गाना नहीं जिसे थिएटर से निकलने के बाद सुनने या गुनगुनाने का मन चाहे। कमजोर स्क्रिप्ट के अलावा बेवजह फिल्म में ठूंसे गाने फिल्म को और कमजोर बनाते हैं।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^