17-Aug-2013 06:07 AM
1234760
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने फिल्म आशिकी-2Ó के जरिए साबित किया है कि अभिनय उनकी रगों में है और वह अपने पिता की तरह बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने आई हैं। आशिकी-2Ó में अभिनेता

आदित्य राय कपूर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने सराहा है और खुद श्रद्धा का भी कहना है कि वह और आदित्य अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच अच्छी ट्यूनिंग हैं। इसलिए संभव है कि यह जोड़ी दर्शकों को कुछ और फिल्मों में भी देखने को मिले।
श्रद्धा को बॉलीवुड में कदम रखे भले अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन वह काफी परिपक्वता की बातें करती हैं। उनका कहना है कि वह फिल्मों की संख्या बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं इसलिए अच्छी कहानी और भूमिका पर खास ध्यान देती हैं क्योंकि यही दर्शकों को ज्यादा अपील भी करता है। फिल्मों में अंतरंग दृश्यों के बारे में उनका मानना है कि यह भी फिल्म के अन्य दृश्यों की तरह ही होते हैं जो कि कहानी की जरूरत के मुताबिक रखे जाते हैं। इसलिए इनसे घबराना कैसा। श्रद्धा इन दिनों अपनी हो रही प्रशंसा को लेकर काफी खुश हैं। वैसे तो वह आशिकी-2Ó से पहले तीन पत्तीÓ और लव का दी एंडÓ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन उन्हें प्रसिद्धि आशिकी 2Ó के जरिए ही मिली। आदित्य के साथ अपने रोमांस की खबरों पर श्रद्धा का कहना है कि मैं ऐसी खबरों के लिए मानसिक रूप से तैयार थी क्योंकि मुझे बताया गया था कि चर्चित होने पर किसी ना किसी के साथ नाम जुड़ेगा ही। वह कहती हैं कि आशिकी-2Ó के दौरान मैं और आदित्य एक दूसरे के साथ काफी सहज थे। पर्दे के बाहर भी हम काफी अच्छे दोस्त हैं। शूटिंग के दौरान हम दोनों ने काफी मजे किए। वह कहती हैं कि फिल्मों में बोल्ड सीन देने से मुझे कोई परहेज नहीं है लेकिन फिल्म की कहानी और उनका किरदार जानदार होना चाहिए। वह कहती हैं कि मैं फिल्म में जो कुछ करूंगी कहानी की मांग पर ही करूंगी सिर्फ अंग प्रदर्शन की बदौलत ही मैं पहचान नहीं बनाना चाहती। श्रद्धा का कहना है कि जिन अभिनेत्रियों ने अंग प्रदर्शन को ही बॉलीवुड में टिकने के लिए इस्तेमाल किया वह जल्द ही आउट हो गईं या फिर आइटम सांग तक सीमित होकर रह गईं। फिल्मों में काम पाने के लिए अपने पिता से मदद मिलने के बारे में उनका कहना है कि उनका मार्गदर्शन जरूर मिलता रहता है और उनके नाम का फायदा भी मिलता है लेकिन यदि मुझे बॉलीवुड में टिकना है तो मेरी ही मेहनत काम आएगी। अपनी आने वाली फिल्मों की सफलता के प्रति आशान्वित श्रद्धा का कहना है कि मेरे पास अच्छे निर्देशकों की फिल्में हैं जिनमें च्गोरी तेरे प्यार मेंज् इसी वर्ष प्रदर्शित होनी है।