02-Aug-2013 09:54 AM
1234762
बॉलिवुड की आउट स्पोकन हिरोइन करीना कपूर ने इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन करने के लिए हां कर दिया है। यह पहला मौका नहीं है, जब वह ऑन स्क्रीन किसी हीरो के साथ बोल्ड सीन करेंगी। इससे

पहले भी कई बार वह ऐसे सीन कर चुकी हैं, लेकिन इमरान हाशमी के साथ वह पहली बार बोल्ड सीन करने जा रही हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि बॉलिवुड का सीरियल किसर करीना के साथ किस सीन करेगा या नहीं। बेबो ने सैफ अली खान से शादी के बाद किसी फिल्म में किसिंग और हॉट सीन नहीं दिए हैं। सूत्रों की मानें तो जल्द ही करीना और इमरान एक-दूसरे के करीब दिखाई देंगे। फिल्म के प्रड्यूसर भी करीना के हां करने से काफी हैरान हैं। फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर ने करीना से कहा कि ये सीन्स फिल्म के लिए जरूरी हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि दोनों के बीच किसिंग सीन होंगे भी या नहीं। करीना के बोल्ड सीन शादी से पहले करीना कई फिल्मों में लव सीन और बोल्ड सीन कर चुकी हैं। जिन ऐक्टरों के साथ उन्होंने रोल किए हैं उनमें हिरोइन में अर्जुन रामपाल, ओमकारा में अजय देवगन, कुर्बान में सैफ अली खान रहे हैं। अब एकता कपूर की इस फिल्म के बाद इमरान भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।