18-Jan-2019 07:37 AM
1234794
एक बार फिर राजधानी भोपाल के लिए नया साल एयर कनेक्टिविटी के लिए नई सौगात लेकर आया है। हैदरबाद के लिए सीधी हवाई सेवा की सौगात मिल गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजा भोज एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की भोपाल हैदराबाद सीधी सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले एयरपोर्ट पर सन्नाटा छाया रहता था नए साल में भोपाल को एक बड़ी सौगात मिली है। इंडिगो एयर लाइंस ने अपनी विमान सेवा शुरू की है। इसके अगले दिन ही स्पाइस जेट ने अपनी पांच उड़ानें शिर्डी, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू की। लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर ये सौगात कितने दिन की है।
दरअसल पिछले कुछ सालों में यह देखने में आया है कि भोपाल से विमानन कंपनियां बड़े तामझाम के साथ दूसरे शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करती हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे बंद कर दिया जाता है। पिछले कुछ सालों में भोपाल-लखनऊ, भोपाल-जबलपुर एयरटेक्सी, भोपाल-पटना फ्लाइट शुरू हुई और कुछ ही दिन बाद बंद कर दी गई। इसी तरह भोपाल से दिल्ली, मुंबई के लिए शुरू हुई कई विमान सेवाएं बंद कर दी गई। यही नहीं मप्र के शहरों में छोटे एयरक्राफ्ट चलाने की योजना कागजों में ही दम तोड़ रही है। ऐसे में जब भी कोई नई विमान सेवा शुरू होती है भोपाल के लोग उसे शंका भरी नजरों से देखते हैं।
इस बार शुरू की गई भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट को लेकर भी लोग सशंकित हैं। हालांकि शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस को भोपाल गोद लेना चाहिए और देश के हृदय स्थल से पूरे भारत वर्ष में उड़ानें शुरू हो सके इसके लिए प्रयास करने चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि विमान कंपनियों के भोपाल आने से रोजगार में भी वृद्वि होगी। वहीं सांसद आलोक संजर ने कहा कि हमें पुणे और सिंगापुर के लिए भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। क्योंकि पुणे बिजनेस एवं एज्युकेशन हब है यहां पर बड़ी संख्या में युवा नौकरी करते हैं। यहां से फ्लाइट शुरू होने से उन्हें काफी सुविधा मिलेगी। इंडिगो एयर लाइन्स के अध्यक्ष रोनोजॉय दत्ता ने आशा व्यक्त की कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आर्थिक विकास करेगा। उन्होंने बताया कि मुम्बई और बैंगलुरु के लिए भी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले माना जाता था कि जहां नदियां हैं वहीं विकास होगा। आज माना जाता है कि जहां एयरपोर्ट है, वहीं विकास होगा। अब देखना यह है कि यह विमान सेवाएं कब तक जारी रहती हैं।
गौरतलब है कि राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में इजाफा करने के साथ ही देश के अन्य शहरों से एयर कनेक्टिविटी बहाल करने की दरकार लंबे समय से है। विमानन कंपनियों द्वारा फ्लाइट सेवा शुरू करने में रुचि नहीं दिखाए जाने के कारण राजधानी का हवाई संपर्क देश के अन्य शहरों से नहीं हो सका है। इसके अलावा पार्किंग के नाम पर की जाने वाली अवैध वसूली समेत एयरपोर्ट में कैंटीन की सुविधा नहीं मिल पाना भी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि हमारी कोशिश है कि भोपाल से अन्य सभी बड़े शहरों को विमान सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। इसके लिए प्रयास हो रहे हैं।
इंदौर में दो साल में 70 प्रतिशत यात्री और 52 प्रतिशत उड़ानें बढ़ीं
देवी अहिल्या एयरपोर्ट इंदौर पर दो साल में 70 प्रतिशत यात्री और 52 प्रतिशत उड़ानें बढ़ी हैं। 2016 में इंदौर से 17 लाख 70 हजार 999 यात्रियों ने सफर किया था जो बढ़कर 2018 में 30 लाख 5 हजार के पास पहुंच गए। वहीं, उड़ानों की संख्या 2016 में 27 हजार 708 थी जो 2018 में बढ़कर 41 हजार 984 हो गई। वहीं एक साल की तुलना की जाए तो 2017 के मुकाबले 2018 में यात्रियों की संख्या 33 प्रतिशत और उड़ानें 15 प्रतिशत बढ़ी हैं। बीते साल इंदौर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 30 लाख के पास पहुंच गई जो 2017 में 22 लाख 53 हजार के आसपास थी, यानी एक साल में 7 लाख 52 हजार 396 यात्री बढ़े। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि 2017 की अपेक्षा 2018 में यात्री संख्या में 33 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2017 में इंदौर से 22 लाख 53 हजार 437 यात्री आए-गए थे, जबकि 2018 में यह संख्या बढ़कर 30 लाख 5 हजार 833 हो गई, यानी एक साल में 7 लाख 52 हजार से ज्यादा यात्री बढ़े। दूसरी ओर 2017 में जहां कुल 36 हजार 272 उड़ानों का संचालन हुआ, वहीं 2018 में बढ़कर 41 हजार 984 हो गई, यानी 2017 की अपेक्षा 5 हजार 712 उड़ानें ज्यादा संचालित हुईं जो 15 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि है।
- अजय धीर