22-Dec-2018 07:07 AM
1234817
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार में एक बात पर खासा जोर दिया था कि छत्तीसगढ़ तो राम चन्द्र की ननिहाल है, यहां तो उनका मंदिर बनना ही चाहिए। इस और ऐसी कई बेतुकी बातों का आदिवासी बाहुल्य इस राज्य की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं था जिनसे न तो धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों की समस्याएं हल हो रहीं थीं और न ही आदिवासियों की घोषित बदहाली दूर हो रही थी। उल्टे लोगों के मन में यह डर जरूर बैठ गया था कि कहीं भाजपा यहां भी मंदिर राग अलापना शुरू न कर दे, क्योंकि धरम करम की राजनीति से समस्याएं हल नहीं होतीं उल्टे बढ़ती ही हैं।
लिहाजा 15 साल के मुख्यमंत्री रमन सिंह से ना उम्मीद लोग उनसे इतने दूर चले गए कि पिछले चुनाव में 90 में से 49 सीट ले जाने वाली भाजपा 20 का आंकड़ा छूने को भी तरस रही है, दूसरी तरफ कांग्रेस 65 से ज्यादा रिकार्ड सीटें ले जा रही है। छत्तीसगढ़ का परिणाम बेहद चौंका देने वाला है, वजह हिन्दी भाषी राज्यों मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुकाबले यहां कांटे की लड़ाई में त्रिशंकु विधानसभा के आसार और अंदाजे व्यक्त किए जा रहे थे, लेकिन हैरतअंगेज तरीके से कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता से खारिज करने में कामयाबी हासिल कर ली है और कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी बना बैठे अजीत जोगी को भी एहसास करा दिया है कि अब वोटर सधे और तजुर्बेकार हाथों में ही सत्ता देना बेहतर समझ रहा है, बजाय कोई नया जोखिम उठाने के।
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी रहे अजित जोगी ने अपनी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस बनाने के बाद बसपा से गठबंधन किया था। बसपा प्रमुख मायावती ने अजित जोगी को मुख्यमंत्री घोषित किया था। उम्मीद की जा रही थी कि जोगी-माया कुछ नया कर पाएंगे, लेकिन नतीजों में अजित जोगी की जनता कांग्रेस तो थोड़ी बहुत है पर बसपा को कोई फायदा नहीं हुआ है। अजीत जोगी का यह खयाल खयाली पुलाव साबित हुआ कि जनता रमन सिंह सरकार से छुटकारा पाने उन्हें फिर से मौका देगी।
बदलाव का मन बना चुकी जनता ने कांग्रेस को मौका दिया, तो इसके अपने अलग माने हैं। इसमें कोई शक नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी सत्ता विरोधी लहर थी। 15 साल से काबिज भाजपा कुछ खास नहीं कर पाई। इससे ज्यादा अहम बात यह थी कि आरएसएस और दूसरे हिंदूवादी संगठन आदिवासियों की जिंदगी में खलल डालने लगे थे। इस पर नीम चढ़े करेले सी बातें आदित्यनाथ सरीखे कट्टर हिंदूवादियों ने कर रमन सिंह की विदाई डोली उठवा दी, जिनके रमन सिंह ने न केवल पैर पढ़े थे बल्कि पूरे विधिविधान से देवताओं की तरह उनका पूजा पाठ किया था।
इस नजारे से लोगों को समझ आ गया था कि अगर भाजपा को चौथी बार भी सत्ता दी तो फिर राज्य में अगले पांच साल काम धाम कुछ नहीं होगा, बल्कि इसी तरह घंटे घडिय़ाल बजते रहेंगे, जिससे उनकी जिंदगी और बदतर होती जाएगी। लिहाजा वोटर ने बुद्धिमानी दिखाते फैसला लिया और अजीत जोगी और बसपा गठबंधन को कमजोर विकल्प मानते कांग्रेस को गद्दी सौंप दी।
इलाकेवार नतीजे देखें तो साफ लग रहा है कि भाजपा राज से खुश या संतुष्ट कोई नहीं है। राजधानी रायपुर में भी भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है और नक्सलियों के गढ़ बस्तर में तो वह पानी भी नहीं मांग पाई, जहां की 19 सीटें सरकार बनाने में अहम रोल निभाती हैं। इस दफा नक्सलियों ने खुलेआम हिंसा की थी और चुनावी प्रक्रिया में भी अड़ंगे डाले थे। नक्सलियों ने पहली दफा बस्तर में हिंदूवादियों के खिलाफ मोर्चा खोला था, जिसका असर बस्तर के आदिवासियों पर यह पड़ा कि उन्होंने भाजपा से तौबा कर ली। तेजी से यह हवा बस्तर में अंदरूनी तौर पर उड़ी कि भाजपा आदिवासियों का हिंदूकरण करेगी, जबकि आदिवासी हिन्दू नहीं हैं और ये तथाकथित हिन्दू ही सदियों से उनका शोषण कर रहे हैं। पर बात सिर्फ हिन्दुत्व की ही नहीं थी, बल्कि युवाओं की भी थी जो रोजगार के लिए तरस रहे हैं। आदिवासियों की शिक्षित होती पीढ़ी ने भी बारीकी से यह समझा था कि भाजपा सरकार वादों और उम्मीद के मुताबिक उन्हें रोजगार मुहैया नहीं करा पा रही है।
-रायपुर से टीपी सिंह