गनतंत्र पर भारी लोकतंत्र
19-Nov-2018 08:50 AM 1234822
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण के मतदान में 76.28 फीसदी वोट पड़े। यह इस बात का संकेत है कि इस बार राज्य में गनतंत्र पर लोकतंत्र भारी पड़ा है। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 12 नवंबर को हुए प्रथम चरण के चुनाव में 76.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 75.93 रहा था। इस बार, राज्य में मतदान में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में से 18 पर प्रथम चरण के तहत मतदान हुआ है। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। चुनाव नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि राज्य में प्रथम चरण के लिए बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। 12 नवंबर को हुए मतदान में 76.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सबसे अधिक डोंगरगांव में 85.15 फीसदी मतदाताओं तथा सबसे कम बीजापुर में 47.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 18 सीटों में से 10 सीटों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। इसमें मोहला-मानपुर में 80 फीसदी मतदाताओं ने, अंतागढ़ में 74.45 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर में 76.77 प्रतिशत, कांकेर में 78.54 प्रतिशत, केशकाल में 81.32 प्रतिशत, कोण्डागांव में 82.84 प्रतिशत, नारायणपुर में 74.40 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 60.62 प्रतिशत, बीजापुर में 47.35 प्रतिशत और कोण्टा में 55.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आठ विधानसभा सीटों में सुबह आठ से शाम पांच बजे मतदान हुआ। इसमें खैरागढ़ में 84.31 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 82.53 प्रतिशत, राजनांदगांव में 78.66 प्रतिशत, डोंगरगांव में 85.15 प्रतिशत, खुज्जी में 84.48 प्रतिशत, बस्तर में 83.51 प्रतिशत, जगदलपुर में 78.24 प्रतिशत और चित्रकोट में 80.31 प्रतिशत मतदान हुआ। नक्सल प्रभावित इलाकों में ज्यादा मतदान हुआ है जबकि मैदानी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इन 18 सीटों में वर्ष 2013 की तुलना में लगभग 0.5 फीसदी मतदान अधिक हुआ है। राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में 48.36 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि इस वर्ष वहां 55.30 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2013 में 45.01 फीसदी मतदान हुआ था जबकि इस बार 47.35 फीसदी मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2013 में 70.28 फीसदी मतदान हुआ था जो इस बार बढ़कर 74.40 फीसदी हो गया है। प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों के 190 उम्मीदवारों में 10 अनुसूचित जाति वर्ग से तथा 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं। प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4341 रही। वहीं कुल मतदाता 31,80,014 हैं। इसमें से पुरूष मतदाता 15,57,435 और महिला मतदाता 16,22,492 हैं। वहीं तृतीय लिंग के 87 मतदाता हैं। छत्तीसगढ़ प्रथम चरण के मतदान के लिए सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया था। राज्य में चुनाव कार्य के लिए केंद्र से लगभग 65 हजार जवानों को यहां भेजा गया है। इसमें अर्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवान शामिल हैं। पहले चरण में 18 सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जिन 18 सीटों पर मतदान हुआ उनमें मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव भी शामिल है। सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में हैं। राज्य में 20 नवम्बर को शेष 72 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। -रायपुर से टीपी सिंह के साथ संजय शुक्ला
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^