कंगाल हुई आप!
02-Nov-2018 06:45 AM 1234890
सत्ता में रहते हुए भी आम आदमी पार्टी कंगाल हो गई है यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी की कंगाली का ढोल पीट रहे हैं। यही नहीं पार्टी की कंगाली दूर करने के लिए उन्होंने चंदे का अजूबा आइडिया भी निकाल लिया है। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के मासिक चंदा अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि अगर आप ईमानदार सरकार दोबारा चाहते हैं तो आपÓ को चंदा देना पड़ेगा। इस मौके पर आपÓ से जुडऩे और चंदा देने के लिए मोबाइल नंबर (9871010101) नंबर भी जारी किया। इस पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी पार्टी से जुड़ सकता है और मन मुताबिक चंदा दे सकता है। इसे पूरी तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल समेत उनका पूरा मंत्रिमंडल और पार्टी के सभी विधायक खुद मैदान में उतरने वाले हैं। लोगों से कहा जाएगा कि वे ज्यादा पैसे ना दें, केवल 100, 200 या 500 रुपये महीने का चंदा भी अगर पार्टी को देंगे, तो बहुत होगा। पार्टी को उम्मीद है कि इससे काफी लोग इस अभियान में शामिल हो पाएंगे। साथ ही सरकार के काम का जो फीडबैक मिलेगा, उसके जरिए आगे की चुनावी रणनीति बनाने में भी पार्टी को मदद मिलेगी। आप का दान, राष्ट्र का निर्माण नाम से लॉन्च किए गए कैंपेन में तमाम विधायकों ने खुद भी यह घोषणा की कि वे पार्टी को हर महीने कितना चंदा देंगे। विधायक नरेश यादव ने हर महीने 21 हजार रुपये, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 11 हजार रुपये और विधायक सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़लान, संजीव झा आदि ने 5 हजार रुपये महीना चंदा पार्टी को देने की शपथ ली और फॉर्म भरकर दिया। जो लोग चंदा देने की इच्छा जताएंगे, उनसे कैंपेन के लिए जारी किए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देने के लिए कहा जाएगा, जिसके बाद एक आदमी उनके घर जाएगा और उनसे एक फार्म भरवाकर बैंक में जमा करवा देगा, जिसके बाद हर महीने उस शख्स के अकाउंट से तय रकम पार्टी के खाते में जमा होती रहेगी। इसके बदले में उस शख्स के पास एकनॉलेजमेंट मैसेज भी जाएगा और ई-मेल के जरिए भी रसीद भेजी जाएगी। हालांकि पार्टी नेताओं ने इस कैंपेन को लोकसभा चुनाव की कैंपेनिंग से जोड़कर देखने की बात से इनकार किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बहाने पार्टी एक तरह से चुनाव के लिए डोर टू डोर कैंपेनिंग भी कर ही लेगी और सरकार को चंदे के साथ-साथ पब्लिक का फीडबैक भी मिल जाएगा। केजरीवाल कहते हैं कि ये इतिहास में पहली बार है जब पार्टी कंगाल है। लेकिन सरकार के पास बहुत पैसा है। अगले दो साल चुनाव होने वाले हैं और हमारे पास पैसा नहीं है। पार्टी को पैसे की जरूरत है। वॉलेंटियर्स भी हर महीने 100 रुपए जरूर दान करें। केजरीवाल ने पार्टी पदाधिकारियों और पूरी कैबिनेट की मौजूदगी में दावा किया कि दिल्ली में देश की सबसे ईमानदार सरकार है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में हम चार बजट पेश कर चुके हैं। चार साल में दो लाख करोड़ खर्च किए हैं। ठेकेदारों से हम एक फीसदी कमीशन भी लेते तो 2000 करोड़ मिल जाते। मगर, हमने ईमानदारी से काम किया है। स्कूल की हालत बेहतर बनाई है। 24 घंटे सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। हमने वह करके दिखाया, जो दूसरे राज्यों में 15-15 साल से सत्ता में काबिज लोग नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार से पैसे लिए होते तो स्कूल की हालत अच्छी नहीं होती। मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनता। मुफ्त इलाज नहीं होता। बिजली के दाम हर साल बढ़ते। मगर, पार्टी को पैसे की कमी नहीं होती। हमने अलग राजनीति की। इसलिए आम आदमी पार्टी के पास पैसा नहीं है। चुनाव लडऩे के लिए पैसा चाहिए। इसलिए इस ईमानदार सरकार के लिए चंदा देना पड़ेगा। उन्होंने स्कूली बच्चों के अभिभावकों मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने वालों सबसे चंदा देने की अपील की। उन्होंने कहा हम धर्म के नाम पर लड़ाकर राष्ट्र निर्माण नहीं करते है। हम स्कूल, अस्पताल बनाकर राष्ट्र का निर्माण करते है। इसलिए हमने आप को दान, राष्ट्र का निर्माणÓ नारा दिया है। देशभर में उन सभी लोगों से अपील है कि जो हमारे काम से प्रभावित हों, वह हमें मासिक आधार पर कम से 100 रुपये का चंदा दें। उधर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी कहते हंै कि आम आदमी पार्टी चंदा मांगकर लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार और अपनी नाकामी से हटा रही है। - बिन्दु माथुर
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^